उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से मिलकर वेटरनरी छात्रों ने बताईं समस्याएं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वेटरनरी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं.

अखिलेश यादव से मिलकर वेटरनरी छात्रों ने बताईं समस्याएं
अखिलेश यादव से मिलकर वेटरनरी छात्रों ने बताईं समस्याएं

By

Published : Apr 13, 2022, 9:11 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वेटरनरी छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की.

समाजवादी पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सरदर वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, गो-अनुसंधान संस्थान मथुरा एवं आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालयों के छात्रों ने भेंटकर इंटर्न डाक्टरों का भत्ता बढ़ाने के लिए सहयेाग की मांग की.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वेटरनरी छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में वेटरनरी इंटर्न कर रहे छात्रों के लिए प्रतिमाह 30 हजार रुपए इंटनर्शिप भत्ता दिलाने के पक्ष में है. इन छात्रों की न्यायोचित मांगें तत्काल स्वीकार की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गो संरक्षण केन्द्रों के लिए पशु चिकित्सकों को तैनात करना चाहिए ताकि छात्रों की बेरोजगारी दूर हो. प्रतिनिधिमंडल में सौरभ यादव हरदोई, मयंक सिंह आजमगढ़, रत्नेश संतकबीरनगर, आदित्य दीक्षित आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details