उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य कमान में मनाया गया भूतपूर्व सैनिक दिवस - सेना चिकित्सा कोर

भूतपूर्व सैनिक दिवस पर गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित मध्य कमान मुख्यालय ने सेना चिकित्सा कोर केंद्र और कॉलेज स्टेडियम में समारोह आयोजित किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि वह भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

भूतपूर्व सैनिक दिवस
भूतपूर्व सैनिक दिवस

By

Published : Jan 14, 2021, 8:53 PM IST

लखनऊः भूतपूर्व सैनिक दिवस पर गुरुवार को मध्य कमान मुख्यालय ने लखनऊ के सेना चिकित्सा कोर केंद्र और कॉलेज स्टेडियम में समारोह आयोजित किया. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, ब्रिटिश ऑफ अम्पायर (ओबीई), भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ की सेवा के सम्मान में प्रत्येक वर्ष भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है.

ईसीएचएस.

भूतपूर्व सैनिक रैली का हुआ आयोजन
लखनऊ के आसपास रहने वाले पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए भूतपूर्व सैनिक रैली आयोजित की गई. इस अवसर पर मध्य कमान के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने पूर्व सैनिकों को संबोधित किया. भूतपूर्व सैनिकों के सैन्य योगदानों को सलाम किया. लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता जताई.

शिकायतों का निस्तारण
कार्यक्रम में भूतपर्व सैनिकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए विभिन्न रिकॉर्ड कार्यालयों पीसीडीए (पेंशन), ​​जिला सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड के स्टाल लगाए गए थे. भूतपूर्व सैनिकों को ईसीएचएस और सेना के अस्पताल के अधिकारियों ने मौके पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details