उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Republic Day 2023 के मौके पर लखनऊ की परेड में बेहद खास होंगी झांकियां - लखनऊ की परेड

हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) पर लखनऊ की परेड में बेहद खास झांकियां देखने को मिलेंगी. इस बार विधानसभा मार्ग से 19 झांकियां निकाली जाएंगी.

a
a

By

Published : Jan 23, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 2:32 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस परेड की झांकियां आकर्षक होंगी. भगवान राम के वन गमन और उनके वन प्रवास की झांकी इसका सबसे बड़ा आकर्षण होगी. इसके अलावा राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में अलग-अलग विभाग प्रस्तुति देंगे. कुल 19 झांकियां इस बार विधानसभा मार्ग पर निकाली जाएंगी. जिसमें से अधिकांश विभागों की होंगी, जबकि कुछ झांकियां स्कूलों और सरकारी संस्थाओं की भी होंगी. इन झांकियों का क्रम तय हो गया है. सभी का निर्माण रविंद्रालय पर चल रहा है. डिजाइन फाइनल हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए कई विभागों की झांकियों के बीच में आपसी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग : 'सर्वधर्म समभाव्' जेजाकभुक्ति बुंदेलखंड का प्राचीन नाम है. ललितपुर जिले के देवगढ़ में स्थित दशावतार मंदिर एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. ये विश्व का एक मात्र मंदिर है जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के एक ही साथ दर्शाया गया है. मंदिर कला और वास्तु के आधार पर बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिसका झांकी में प्रथम क्रम होगा.

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान : उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान की झांकी साहित्य की गूंज विषय पर आधारित होगी. इसका क्रम झांकी में दूसरा है. झांकी में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकारों की झलक होगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण : एलडीए की झांकी में इस बार राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लक्ष्मण प्रतिमा और ग्रीन करिडोर को दिखाया जाएगा. इसके अलावा इस मौके पर झांकी में बसंत कुंज योजना को भी दर्शाया गया.

सिटी मोंटेसरी स्कूल

सिटी मोंटेसरी स्कूल : सीएमएस की झांकी में सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम के आधार पर झांकी बनाई गई है.

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग : औषधि पौधों के उत्पादन और उनके लाभ को लेकर उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग की झांकी तैयार की गई है. 'खुशहाली समृद्धि का द्वार बागवानी करे उद्धार' थीम पर झांकी सजाई जा रही है.

वन विभाग : रानीपुर टाइगर रिजर्व

वन विभाग : रानीपुर टाइगर रिजर्व :वन विभाग की झांकी में रानीपुर टाइगर रिजर्व की थीम को लिया गया है. चित्रकूट के जंगलों में जहां ये टाइगर रिजर्व हैं. यह वही वन है जहां भगवान राम ने अपना वन प्रवास किया था. एक आकर्षक झांकी होगी.

सेंट जोसफ स्कूल : राम राज्यम : लखनऊ के स्कूल सेंट जोसेफ की झांकी गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी को मिलाकर राम राज्यम थीम पर तैयार की गई है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम : रोडवेज की झांकी में रोडवेज के 50 सालों के स्वर्णिम सफर को दिखाया गया है. स्मार्ट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट, टिकटिंग की सुविधाओं को लेकर यहां पर प्रदर्शन होगा. मिशन शक्ति और महिला ड्राइवर को भी इस में दर्शाया गया है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश :सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में मिशन शक्ति की थीम होगी. जिसमें दिखाया जाएगा कि पुत्री के पैदा होने पर खुशी मनाई जा रही है. महिला हेल्प डेस्क और पिंक भूत को भी दर्शाया जाएगा. महिला खिलाड़ियों महिला इंजीनियर वकील और डॉक्टर को भी झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश :चिकित्सा स्वास्थ्य कल्याण विभाग यूपी की झांकी में आयुष्यमान भारत योजना को ही शोकेस किया जा रहा है. हेल्थ वैलनेस सेंटर, डिजिटल इंडिया और योग आदि का भी प्रदर्शन होगा.

स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा :स्टेट मिशन फॉर क्लीन गंगा की झांकी में मुख्य रूप से नमामि गंगे परियोजना की प्रगति को दिखाया जाएगा. किस तरह से गंगा नदी को स्वच्छ किया जा रहा है और कितनी सीवरेज योजनाएं चल रही हैं इन सब का प्रदर्शन होगा.

इरम एजुकेशनल सोसायटी :इरम एजुकेशन सोसाइटी की झांकी में भारत की रक्षा प्रगति को दर्शाया जाएगा. आई एन एस विक्रांत का प्रतिरूप दर्शाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी :उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की झांकी में उत्तर प्रदेश शांति से प्रगति की ओर थीम पर विचार व्यक्त किए जाएंगे. आजादी का अमृत महोत्सव और आओ सिंधी सीखें का भी संदेश दिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम : सर्वे भवंतु सुखिनः की थीम पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की झांकी निकाली जाएगी. आयुर्वेद से उपचार, हवन का महत्व और संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण संबंधित प्रदर्शन होंगे.

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन :उपभोक्ता देवो भवा की थीम पर उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन की झांकी निकलेगी. जिसमें विद्युत क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदमों पर जानकारी दी जाएगी. 24 घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति की बात होगी. विद्युत समाधान सप्ताह की जानकारी दी जाएगी.

लखनऊ पब्लिक स्कूल कॉलेजेस :लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस की झांकी में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक होगी. जिसमें सरदार पटेल महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की स्वराज पर मंत्रणा दिखाई जाएगी.

कृषि निदेशालय

कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश :कृषि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के विकास पर कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश की झांकी होगी. अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के तौर पर 2023 को किस तरह से मनाया जाएगा इसमें दर्शाया गया है.

नगर निगम लखनऊ :नगर निगम लखनऊ की स्माइल परियोजना को दिखाया जाएगा, जिसमें उम्मीद संस्था जिस तरह से लोगों के पुनर्वास पर काम कर रही है, उसको दर्शाया जाएगा. आमतौर से भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों की ही बात होगी.


राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, उत्तर प्रदेश : (नमामि गंगे एवम ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)
स्टार्की में हर घर नल से जल योजना को प्रदर्शित किया जाएगा. कैसे उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में पानी नल से पहुंच रहा है. किस तरह से प्रगति हो रही है यह सब कुछ दर्शाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Road Safety Oath : मंत्रियों ने दिया सीट बेल्ट लगाने का 'ज्ञान', खुद भूल गए

Last Updated : Jan 24, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details