लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस परेड की झांकियां आकर्षक होंगी. भगवान राम के वन गमन और उनके वन प्रवास की झांकी इसका सबसे बड़ा आकर्षण होगी. इसके अलावा राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में अलग-अलग विभाग प्रस्तुति देंगे. कुल 19 झांकियां इस बार विधानसभा मार्ग पर निकाली जाएंगी. जिसमें से अधिकांश विभागों की होंगी, जबकि कुछ झांकियां स्कूलों और सरकारी संस्थाओं की भी होंगी. इन झांकियों का क्रम तय हो गया है. सभी का निर्माण रविंद्रालय पर चल रहा है. डिजाइन फाइनल हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए कई विभागों की झांकियों के बीच में आपसी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग : 'सर्वधर्म समभाव्' जेजाकभुक्ति बुंदेलखंड का प्राचीन नाम है. ललितपुर जिले के देवगढ़ में स्थित दशावतार मंदिर एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. ये विश्व का एक मात्र मंदिर है जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के एक ही साथ दर्शाया गया है. मंदिर कला और वास्तु के आधार पर बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिसका झांकी में प्रथम क्रम होगा.
उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान : उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान की झांकी साहित्य की गूंज विषय पर आधारित होगी. इसका क्रम झांकी में दूसरा है. झांकी में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकारों की झलक होगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण : एलडीए की झांकी में इस बार राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लक्ष्मण प्रतिमा और ग्रीन करिडोर को दिखाया जाएगा. इसके अलावा इस मौके पर झांकी में बसंत कुंज योजना को भी दर्शाया गया.
सिटी मोंटेसरी स्कूल : सीएमएस की झांकी में सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम के आधार पर झांकी बनाई गई है.
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग : औषधि पौधों के उत्पादन और उनके लाभ को लेकर उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग की झांकी तैयार की गई है. 'खुशहाली समृद्धि का द्वार बागवानी करे उद्धार' थीम पर झांकी सजाई जा रही है.
वन विभाग : रानीपुर टाइगर रिजर्व :वन विभाग की झांकी में रानीपुर टाइगर रिजर्व की थीम को लिया गया है. चित्रकूट के जंगलों में जहां ये टाइगर रिजर्व हैं. यह वही वन है जहां भगवान राम ने अपना वन प्रवास किया था. एक आकर्षक झांकी होगी.
सेंट जोसफ स्कूल : राम राज्यम : लखनऊ के स्कूल सेंट जोसेफ की झांकी गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी को मिलाकर राम राज्यम थीम पर तैयार की गई है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम : रोडवेज की झांकी में रोडवेज के 50 सालों के स्वर्णिम सफर को दिखाया गया है. स्मार्ट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट, टिकटिंग की सुविधाओं को लेकर यहां पर प्रदर्शन होगा. मिशन शक्ति और महिला ड्राइवर को भी इस में दर्शाया गया है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश :सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में मिशन शक्ति की थीम होगी. जिसमें दिखाया जाएगा कि पुत्री के पैदा होने पर खुशी मनाई जा रही है. महिला हेल्प डेस्क और पिंक भूत को भी दर्शाया जाएगा. महिला खिलाड़ियों महिला इंजीनियर वकील और डॉक्टर को भी झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा.