उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हज आवेदन की कल अंतिम तारीख, यूपी से हुए सिर्फ इतने आवेदन - हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

भारत में सबसे ज्यादा मुसलमान उत्तर प्रदेश से हज के सफर पर जाते हैं. हज के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है, लेकिन इस बार यूपी से बहुत ही कम संख्या में आवेदन हुए हैं. इसका मुख्य कारण कोरोना महामारी को माना जा रहा है.

mecca saudi arabia
मक्का.

By

Published : Dec 9, 2020, 6:37 PM IST

लखनऊ :कोरोना महामारी का बड़ा असर मुसलमानों के पवित्र तीर्थ स्थल हज के सफर पर भी देखा जा रहा है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से हज 2021 के आवेदनों में भारी कमी आई है. 7 नवंबर से 10 दिसंबर तक आवेदन करने की तिथि हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख कल यानी 10 दिसंबर को है. उत्तर प्रदेश से अब तक सिर्फ 4 हजार 249 लोगों ने ही हज पर जाने की इच्छा जताई है, जो पिछले साल के मुकाबले में बहुत कम है. हालांकि कम आवेदनों के चलते हज आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है.

7 नवंबर से 10 दिसंबर तक मांगे गए हैं आवेदन
हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से 7 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक हज आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है, जिसका कल 10 दिसंबर को अंतिम दिन होगा. उत्तर प्रदेश से हज पर जाने की इच्छा रखने वाले मुसलमानों के लिए सरकार और हज कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं. आवेदनकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए कई जगह पर हज फैसिलिटेशन सेंटर भी खोले गए हैं, जहां से आवेदनकर्ता नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.

कोरोना और महंगे हज सफर ने घटाए आवेदन
वैश्विक महामारी कोरोना ने देश और विदेश में गहरी छाप छोड़ी है, जिसका असर मुसलमानों के पवित्र सफर हज पर भी है. हज 2020 का सफर कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था, जिसके कारण बड़ी संख्या में भारत से भी मुसलमान हज के सफर पर नहीं जा सके थे. इसलिए माना जा रहा था कि हज 2021 के आवेदनों में हज 2020 के मुकाबले इजाफा होगा, लेकिन इस बार भी हज के आवेदन बेहद सुस्त रफ्तार से हो रहे हैं, जिसका मुख्य कारण कोरोना महामारी तो है ही साथ में सऊदी सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन और हज की बढ़ी हुई रकम को भी माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details