लखनऊ:राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कई दिनों से एसी और फॉल सीलिंग के काम के चलते वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद करने से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है.
- एसी और फॉल सीलिंग का काम चलने के कारण मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं.
- वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद कर दिया गया है.
- ट्रामा में वेंटीलेटर यूनिट फुल होने के चलते रेफर होकर आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या बढ़ गई है.
- अस्पताल की वेंटीलेटर यूनिट में पांच और हाई डीपेडेसी यूनिट में छह वार्ड हैं.
- यूनिट बंद होने से अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है, लेकिन उनमें महज वेंटिलेटर ही है.
- लोहिया अस्पताल से निराशा मिलने के बाद मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है.