उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में वेंटिलेटर यूनिट बंद, बढ़ी मरीजों की परेशानियां - राम मनोहर लोहिया अस्पताल

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एसी और फॉल सीलिंग के काम के चलते वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद कर दिया गया है. ऐसे में मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ.

By

Published : Aug 21, 2019, 7:27 AM IST

लखनऊ:राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कई दिनों से एसी और फॉल सीलिंग के काम के चलते वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद करने से मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते निदेशक.
लोहिया अस्पताल में नहीं भर्ती हो रहे मरीज:
  • एसी और फॉल सीलिंग का काम चलने के कारण मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं.
  • वेंटिलेटर यूनिट और हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) को बंद कर दिया गया है.
  • ट्रामा में वेंटीलेटर यूनिट फुल होने के चलते रेफर होकर आने वाले मरीजों के लिए भी समस्या बढ़ गई है.
  • अस्पताल की वेंटीलेटर यूनिट में पांच और हाई डीपेडेसी यूनिट में छह वार्ड हैं.
  • यूनिट बंद होने से अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है, लेकिन उनमें महज वेंटिलेटर ही है.
  • लोहिया अस्पताल से निराशा मिलने के बाद मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है.


लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया कि काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डीपेडेसी का काम कल तक पूरा हो जाएगा तो उसे शुरू कर दिया जाएगा. वेंटिलेटर यूनिट शुरू करने में अभी दो दिन लगेंगे. बलरामपुर अस्पताल में चार वेंटिलेटर हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही चल रहा है.
-डॉ. डीएस नेगी, निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details