लखनऊ: राजधानी के बहुप्रतीक्षित आउटर रिंग रोड का अहम हिस्सा किसान पथ बनकर तैयार हो गया है. किसान पथ को अनौपचारिक रूप से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. जल्द ही इसके लोकार्पण की औपचारिकता पूरी की जाएगी.
फैजाबाद व सुल्तानपुर रोड के बीच घटेगी दूरी
किसान पथ बन जाने से फैजाबाद और सुल्तानपुर रोड के बीच की दूरी घटकर सिर्फ 10 किलोमीटर रह जाएगी. अभी तक यह दूरी तय करने के लिए लगभग 16 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था. किसान पथ के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारु रुप से चल सकेगी. सुलतानपुर रोड से फैजाबाद रोड पर आने वाले वाहन सीधे किसान पथ से आ जा सकेंगे.
चार साल में पूरा हुआ निर्माण कार्य
किसान पथ का लगभग 12 किलोमीटर हिस्से का निर्माण राज्य सरकार को करना था. सड़क के निर्माण का कुछ हिस्सा ही बाकी रह गया था. बाकी हिस्से को अब पूरा कर लिया गया है. सड़क के निर्माण में लगभग 4 साल लगे. लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह सड़क आउटर रिंग रोड की सबसे अहम मानी जाने वाली सड़क है.
इसे भी पढ़ें:नगर निगम में शामिल 88 गांवों को विकसित करेगा लखनऊ नगर निगम
जल्द ही लगेंगे संकेतक
अधिशाषी अभियंता प्रदीप रस्तोगी ने बताया कि किसान पथ बनकर तैयार हो गया है. पथ पर अनौपचारिक रूप से आवागमन शुरू हो गया है. लोकार्पण की औपचारिक प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. सड़क पर संकेतक लगाने के लिए सवा करोड़ रुपए का ठेका हुआ था. जिस कंपनी को ठेका दिया गया था उसने काम करने से मना कर दिया. जल्द ही दूसरी कंपनी से संपर्क कर संकेतक लगवा दिए जाएंगे