लखनऊ: बीच सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - बीच सड़क में खड़े किए जा रहे वाहन
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं. इससे आवागमन तो बाधित हो ही रहा है साथ ही आए दिन सड़क हादसे भी होते हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
लखनऊ:एक तरफ जहां राजधानी लखनऊ में यातायात माह चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दुबग्गा चौराहे पर बीच सड़क पर वाहन खड़े कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके चलते आवागमन बाधित हो रहा है और साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. वहीं यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक नवंबर से यातायात माह चलाया जा रहा है. वहीं लखनऊ के दुबग्गा चौराहे पर नियमों की खुलेयाम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बता दें कि काकोरी थाना दुबग्गा चौकी के दुबग्गा चौराहा पर कुछ दिनों से बीच सड़क पर दुपहिया और चारपहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं. इसके चलते आवागमन बाधित हो रहा है और साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. इसके बावजूद भी यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस इसका संज्ञान नहीं ले रहा है.
यातायात अधिकारी ने दी जानकारी
यातायात अधिकारी पूर्णेन्दु सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही बीच सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.