उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः फर्जीवाड़ा करके गाड़ियों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 शातिर गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस 'ऑपरेशन 420' अभियन चला रही है. इसी अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने आज फर्जीवाड़ा करके गाड़ियों की हेराफेरी करने वाले 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

फर्जीवाड़ा करके गाड़ियों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

By

Published : Nov 24, 2019, 8:04 PM IST

लखनऊः लखनऊ पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा करके गाड़ियों ठगी करने वाले 7 शातिरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी तर्ज पर लखनऊ में इन दिनों पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन 420' अभियन चलाया जा रहा है.

फर्जीवाड़ा करके गाड़ियों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

इस अभियान के तहत आज लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में पुलिस ने दुपहिया और चार पहिया वाहनों हेराफेरी करने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए अपराधी किसी दूसरे व्यक्तियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड का इस्तेमाल करके गाड़ियों को फाइनेंस कराते थे. दूसरे की आईडी पर फाइनेंस की गई गाड़ियों को दूर-दराज के इलाको में बेंच देते थे.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक लगभग 400 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह अभियान इसी तरह निरंतर चलता रहेगा. जो व्यक्ति राजधानी के अंदर किसी भी तरह का अपराधिक कार्य करते हुए पाया जाएगा. उसे संबंधित पुलिस द्वारा तत्काल रुप से गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details