उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, 6 गाड़ियां बरामद - vehicle thief gang

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के सदस्य शादी समारोह में लोगों की दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते हैं.

etv bharat
चोरी की गाड़ियां.

By

Published : Dec 9, 2020, 7:11 PM IST

लखनऊ:राजधानी में वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये वाहन चोर शादी विवाह में आए लोगों की गाड़ियों को चोरी कर वहां से रफूचक्कर हो जाता था.

गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश लोनिया बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को सहारा शहर के पीछे विपुल खंड से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 6 दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.


जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य लखनऊ में रहते हैं और राजधानी और उसके आस-पास के जिलों से गाड़ियां चोरी करते हैं. यह गिरोह चोरी के वाहनों को खरीदने और भेजने का भी काम करता है. आरोपी उमेश लोनिया के पास से पुलिस को कई अहम नंबर भी मिले हैं. जिसको लेकर जांच की जा रही है.


एडीसीपी पूर्वी सैयद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि शादी समारोह में आए दिन दोपहिया वाहनों के चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर टीम बनाई गई थी. जिसमें क्राइम टीम ने मुखबिर की सूचना पर उमेश लोनिया नामक युवक को विपुल खंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गिरोह के कई मोबाइल नंबर भी प्राप्त हुए हैं. जिस पर जांच की जा रही है. साथ ही शादी समारोह से चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस की कई टीमें भी लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details