लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गुरुवार को शातिर चोर को चोरी की कार से साथ गिरफ्तार किया है. मोहनलालगंज पुलिस ने उसे वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गिरफ्तार - लखनऊ की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पीजीआई थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.
चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर गिरफ्तार.
इस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि खुजौली पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से आती हुई एक मारुति दिखाई दी. जब कार की चेकिंग की गई ,तो पता चला कि यह चोरी की कार है और इसका मुकदमा पीजीआई थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी शुभाशीष ने बताया कि वह माही ट्रैवल एजेंसी चलाता है और गाड़ियों को किराये पर देता है. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पीजीआई थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.