उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable Price Update: हरी सब्जियों के दाम आई गिरावट, लहसुन के दाम में उछाल - लखनऊ में सब्जियों के दाम

लखनऊ में हरी सब सब्जियों के दामों में कमी आई है, लेकिन किसान इस गिरावट से खुश नहीं हैं. वहीं, लहसुन के दाम काफी बढ़ गए हैं.

Vegitable Price Update
Vegitable Price Update

By

Published : Mar 8, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 12:49 PM IST

लखनऊः प्रदेश में पिछले दो महीनों से तरोई और भिंडी के दाम बढ़े हुए थे, जो अब जाकर कम हुए है. हरी साब्जियो में लौकी, कद्दु, शिमला मिर्च, सेम मंडी में 20-25 रुपये के भाव में बिक रही है, जबकि 12 से अधिक सब्जियां 10-15 रु किलो के दामों पर बिक रही हैं. किसान इससे खुश नहीं है. 40-50 रुपये में बिकने वाला लहसुन 80-100 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, लोकल मंडियों में स्थानीय लहसुन कम पहुंचने से इनके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई.

लहसुन विक्रेता मो. रजी ने बताया कि मंडी में लहसुन थोक में लहसुन 80-100 रुपये और फुटकर में 120-130 रुपये किलो बिक रहा है. लहसुन के दामों के इजाफा हुआ है. लहसुन की कई किस्में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लहसुन के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है.

मनमाफिक दरों पर भी हो रही बिक्रीःमंडी में फुटकर में बिकने वाली सब्जियों और ठेले पर फुटकर में बिकने वाली सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है. स्थिति ये है कि मंडी में 12 रुपये किलो बिकने वाली प्याज ठेले पर 20 रुपये किलो में बिक रही है. इसके अलावा मंडी में 6 रुपये नया और 7 रुपये पुराना प्रति किलो बिकने वाला आलू ठेले पर 10 रुपये में नया और 12 रुपये में पुराना आलू बेचा जा रहा है. मंडी में 50-60 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी ठेले पर 90 से 100 रुपये किलो तक बेची जा रही है.

मण्डी भावःमटर 18 रुपये, करेला 45 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 6 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 10 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये पीस, सेम 40 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 18 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो और नींबू 80 रुपये किलो धनिया 15 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

बाजार भावःशिमला मिर्च 26 रुपये किलो, आलू (नया) 10 रुपये किलो, गोभी 14 रुपये पर पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 13 रुपये पीस, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 120 रुपये किलो और नींबू 120 रुपये किलो, मटर 25 रुपये, करेला 80 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 100 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो धनिया 30 रुपये किलो फुटकर भाव मे बिक रहा है.

ये भी पढ़ेंःआगरा में इस बार होली पर तैयार हुई 22 तरह की गुझिया, खासियत और कीमत कर देगी हैरान

Last Updated : Mar 8, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details