लखनऊ: सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई दुबग्गा रोड पर मौजूद सब्जी मंडी में अब किसान हरी सब्जियां लेकर कम पहुंच रहे हैं. क्योंकि खुश्क मौसम की वजह से किसानों के खेतों में हरी सब्जी का उत्पादन कब हो रहा है. साथ ही हरी सब्जियों की उम्र पूरी होने को है और कुछ सब्जियां फूल पर आ गई है. इसके कारण मंडियों में स्थानीय किसान सब्जियां ले कर कम जा रहा है. जिसके कारण हरी सब्जियां अब पहले की अपेक्षा महंगी होने लगी है.
वहीं दूसरी ओर किसान तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी की फसल खेतों में तैयार कर रहा है. जल्द ही यह सब्जियां भी मंडी में बहुतायत में पहुंचेंगी, फिलहाल खीरा ,ककड़ी, तोरई ,लौकी,कद्दू अभी महंगे हैं. मशरूम, करेला, भिंडी के रेट अभी आसमान छू रहे हैं.