उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, लखनऊ में आज क्या हैं सब्जियों के भाव - today vegetable prices

राजधानी लखनऊ में अब सब्जियों के दामों में गिरावट देखी जा रही है. हरी सब्जियों की मंडी में आवक होने से ग्राहक हर तरह के सब्जी आनंद ले सकते हैं.

लखनऊ में सब्जियों के दाम में आई कमी
लखनऊ में सब्जियों के दाम में आई कमी

By

Published : Jan 3, 2021, 10:02 AM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ की सबसे बड़ी दुबग्गा सब्जी मंडी व सीतापुर सब्जी मंडी में ग्रामीण क्षेत्रों से हरी सब्जियों की अधिक मात्रा में आवक हो रही है. मंडियों में हरी सब्जियों की आवक अधिक होने से इनकी कीमत में गिरावट देखने को मिली है. थोक व फुटकर में सब्जियों के दाम कम होने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. सब्जियों की कीमत में गिरावट आने से लोग ठंडी में हर तरह की सब्जियों का लुफ्त उठा रहे हैं.
आज का सब्जी फुटकर भाव

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)
सोया मेथी 20-25 रुपये
प्याज 25-30 रुपये
आलू 10-12 रुपये
टमाटर 20-25 रुपये
फूलगोभी 5-10 रुपये
भिंडी 30- 40 रुपये
बैगन 10-20 रुपये
मिर्च 30- 40 रुपये
परवल 40-50 रुपये
सेम 20-30 रुपये
धनिया 30-40 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
लौकी 10-15 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
मटर 15-20 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details