जानिए, लखनऊ में आज क्या हैं सब्जियों के भाव - लखनऊ सब्जी मंडी के भाव
राजधानी लखनऊ में अब सब्जियों के दामों में गिरावट देखी जा रही है. हरी सब्जियों की मंडी में आवक होने से ग्राहक हर तरह के सब्जी आनंद ले सकते हैं.
हरी सब्जियों के दाम में गिरावट.
By
Published : Dec 19, 2020, 1:07 PM IST
लखनऊ: राजधानी के दुबग्गा के नवीन सब्जी मंडी और सीतापुर नवीन सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक होने से सब्जी के दर में कमी देखने को मिल रही है. इससे ग्राहकों में खरीदारी अधिक हो रही है. लोग ठंडी में हर तरह की सब्जियों का लुफ्त उठा रहे हैं.
पालक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी पालक की बात करें तो इसका रेट दिन प्रतिदिन घटता चला जा रहा है. पालक में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, मैग्नीज और आयरन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. वहीं आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए पालक बहुत ही फायदेमंद होता है.
पालक को भोजन में शामिल करने से इससे कई अनेक तरह के फायदे मिलते हैं. पालक से कैल्शियम मिलता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है. बता दें कि दूध के बाद पालक में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. साथ ही पालक को खाने से कई तरह के संक्रमण से होने वाली बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. इस तरह पालक स्वास्थ्य के प्रति लाभप्रद है.