उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, आज क्या हैं सब्जियों के फुटकर दाम... - उत्तर प्रदेश खबर

राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में सीजनल सब्जियों की आवक बढ़ी है. हालांकि सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दुबग्गा सब्जी मंडी में तरोई, कद्दू, खीरा, ककड़ी और पालक जैसी अनेक हरी सब्जियां पहुंच रही हैं.

सब्जियां.
सब्जियां.

By

Published : Mar 14, 2021, 8:37 AM IST

लखनऊ:राजधानी की सब्जी मंडियों में किसान हरी सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं. नई सीजनल सब्जियों की भी आवक बढ़ी है. हालांकि पूर्व के मुकाबले सब्जियों के दाम में मामूली बढ़त देखी जा रही है. दुबग्गा सब्जी मंडी में तरोई, कद्दू, खीरा, ककड़ी और पालक जैसी अनेक हरी सब्जियां पहुंच रही हैं. प्याज, मशरूम, करेला और भिंडी के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है.

बाजार में मौसमी सब्जियों के अलावा अन्य अनसीजनल सब्जियों में कटहल भी आपको मिल जाएगा. हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से ग्राहक हरी सब्जियों को अधिक से अधिक भोजन में शामिल कर रहे हैं. मंडियों में सब्जियों की वैरायटी भी बढ़ी है. गाजर, चुकंदर और पत्तेदार सब्जियों की डिमांड अच्छी खासी है. खास तौर पर मौसमी और विटामिन युक्त सब्जियों की खपत बढ़ी है. फिलहाल खीरा, ककड़ी, तोरई, लौकी, कद्दू अभी महंगे हैं. आज प्याज 5 रुपये प्रति किलो कम हुआ है.

सब्जियों का फुटकर भाव

सब्जियां दाम (प्रति किलो)
प्याज 45 से 50
आलू 8 से 10
सोया मेथी 30 से 40
टमाटर 20 से 25
फूलगोभी 10 से 15
बंद गोभी 10 से15
बैगन 30 से 40
शिमला मिर्च 30 से 40
हरी मिर्च 50 से 60
कटहल 40 से 45
मटर 20 से 25
भिंडी 50 से 60
चुकंदर 30 से 35
पालक 20 से 30
हरा धनिया 30 से 40
मूली 5 से 10
फल नाम दाम (प्रति किलो)
सेब 130 से 150
संतरा 40 से 50
अंगूर 40 से 50
अमरूद 40 से 50
केला 30 से 40 रुपये प्रति दर्जन
पपीता 30 से 40
अनार 110 से 130
केवी फल 25 से 30 प्रति पीस
स्ट्रॉबेरी 175 से 200


इसे भी पढे़ं-जानिए, आज क्या हैं सब्जियों के फुटकर दाम...

ABOUT THE AUTHOR

...view details