उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजार में आसानी से मिल रही मौसमी सब्जियां, कीमतों में भी आई गिरावट

लखनऊ के सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक तेज होने से ग्राहकों को राहत मिल रही है. वहीं मौसम में हुए बदलाव और ठंड से सब्जियों की पैदावार अच्छी हो रही है. इसके चलते ग्राहकों को हरी सब्जियां आसानी से मिल जा रही हैं.

कीमतों में भी आई गिरावट
कीमतों में भी आई गिरावट

By

Published : Dec 26, 2020, 12:51 PM IST

लखनऊ:राजधानी के दुबग्गा नवीन सब्जी मंडी और सीतापुर नवीन सब्जी मंडी सहित सभी मंडियों में हरी सब्जियों की आवक तेज हो रही है. इससे पहले की अपेक्षा हरी सब्जियों के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्राहक हरी सब्जियों की अधिक से अधिक खरीदारी कर पा रहे हैं.

हरी सब्जियों की बात करें तो मौसमी सब्जी में पालक, गोभी, टमाटर, बंदगोभी, साग, सोया मेथी, मटर, बैंगन, शिमला मिर्च जैसी कई सब्जियां मंडी की रौनक बढ़ा रही हैं. वहीं इन सब्जियों की आवक पहले की अपेक्षा ज्यादा हो रही है. इससे ग्राहक अधिक सब्जियों की खरीदारी के साथ हर तरह की सब्जियों का आनंद ले पा रहे हैं

आज सब्जियों के भाव

सब्जी दाम
सोया मेथी 15 से ₹ 20 किलो
प्याज 25 से ₹ 30 किलो
आलू 10 से ₹ 15 किलो
टमाटर 10 से ₹ 20 किलो
फूलगोभी 10 से ₹ 15 किलो
भिंडी 30 से ₹ 40 किलो
बैंगन 10से ₹ 20 किलो
मिर्च 30 से ₹ 40 किलो
परवल 60 से ₹ 80 किलो
सेम 40 से ₹ 60 किलो
धनिया 30 से ₹ 40 किलो
शिमला मिर्च 20 से ₹ 30 किलो
लौकी 10 से ₹ 10 किलो
पालक 5 से ₹10 किलो
कद्दू 10 से ₹ 15 किलो
करेला 30 से ₹ 35 किलो
मटर 20 से ₹ 30 किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details