उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetables price in UP: बढ़ रहे हैं यूपी में सब्जियों के दाम, जानें आज का भाव - Vegetables Price Update

यूपी में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानकारों के मानना है कि बेमौसम बारिश के कारण कई सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं.

Etv Bharat
लखनऊ में सब्जियों के दाम यूपी में सब्जियों के दाम Vegetables price in UP Vegetables price in Lucknow Vegetables Price Update यूपी में सब्जियों की कीमत

By

Published : May 29, 2023, 6:49 AM IST

Updated : May 29, 2023, 7:07 AM IST

लखनऊ: बेमौसम बारिश के कारण मौसमी सब्जियां महंगी हो सकती हैं. अगर उत्पादन कम हुआ तो यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetables price in UP) बढ़ सकते हैं. कई दिन से मौसम की करवट लेने का सिलसिला जारी है. पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. वहीं शनिवार दोपहर बाद लखनऊ के कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश साथ ओले भी गिरे. इसका सीधा नुकसान किसानों को हो रहा है.

बारिश और हवा से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है. खेतों में पानी भरने से सब्जियां सड़ने की सम्भवना बढ़ गई है. किसान लाल बहादुर, जगदंबा प्रसाद और मुन्ना ने कहा कि सब्जियों पर इस बारिश का प्रतिकूल असर पड़ता दिख रहा है. खेत में पानी के कारण या ज्यादा वक्त गीला रहने के कारण खीरा, ककड़ी, तरोई, लौकी आदि सब्जी के खराब होने का खतरा है.


लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetables price in Lucknow):

हरी मिर्च- 40 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 16 रुपये किलो
कटहल- 8 रुपये किलो
पालक- 7 रुपये किलो
गाजर- 8 रुपये किलो
पुराना आलू- 14 रुपये किलो
खीरा- 8 रुपये किलो
लहसुन- 90 रुपये किलो
प्याज- 12 रुपये किलो
नींबू- 60 रुपये किलो
भिंडी- 20 रुपये किलो
तोराई- 15 रुपये किलो
कद्दू- 8 रुपये किलो
लौकी- 8 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल- 50 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 60 रु किलो

मण्डी के जानकार व थोक मण्डी के व्यापारी लाला यादव बताते है कि बारिश से सीजनल सब्जियों को भारी नुकसान होगा. खीरा, ककड़ी, टमाटर, कद्दु सहित अन्य हरी सब्जियां भारी मात्रा में खेतों में ही सड़ जाएंगी. इससे आने वाले दिनों में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. यूपी में सब्जियों की कीमत तेजी से बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी बस में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 8 घायल

Last Updated : May 29, 2023, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details