उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सब्जियों के दाम: अदरक और टमाटर हुआ महंगा, जानें आज के भाव - लखनऊ में सब्जियों के थोक दाम

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetables price in UP)

Etv Bharat
Vegetables price in UP Vegetables price in Lucknow Vegetables Price Update यूपी में सब्जियों के दाम यूपी में सब्जियों की कीमत लखनऊ में सब्जियों के थोक दाम लखनऊ में सब्जियों के फुटकर दाम

By

Published : May 28, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ: यूपी में सब्जियों की कीमत (Vegetables Price Update) भीषण गर्मी के कारण बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अदरक के भाव में पिछले दो हफ्तों में करीब 45 फीसदी तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. थोक व्यापारी गोविंद बिहारी के मुताबिक महीने से आवक प्रभावित हो रही है. इसके चलते थोक भाव 30-40 रुपए प्रतिकिलो से 90- 100 रुपए तक पहुंच गए है. वहीं फुटकर में भी भाव 150 से 180 तक पहुंच गए है. यह असर करीब एक महीने तक बरकार रहेगा.

वहीं टमाटर पिछले दो महीनों से 10-12 रुपये की कीमत में बिक रहा था. उसके दाम भी अब बढ़ने लगे हैं. आजकल टमाटर की कीमत 15 रुपये किलो चल रही है. वहीं भरपूर आवक से कद्दू, पालक, बैंगन, फूल गोभी, लौकी, तोराई और भिंडी के दाम थोड़े कम हुए है. भिंडी 30 रुपये प्रति किलो, तो तरोई 15 रुपये किलो में बिक रही है.

लखनऊ में सब्जियों के फुटकर दाम:

हरी मिर्च -35 रुपये किलो
अदरक- 90 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर 16 रुपये किलो
हरा मटर- 60 रुपये किलो
पालक- 8 रुपये किलो
गाजर- 8 रुपये किलो
आलू- 13 रुपये किलो
कटहल- 8 रुपये किलो
लहसुन- 80 रुपये किलो
प्याज- 13 रुपये किलो
नींबू- 70 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
तोराई- 15 रुपये किलो
कद्दू- 8 रुपये किलो
लौकी- 11 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
परवल- 60 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 60 रुपये किलो
शिमला- 12 रुपये किलो
खीरा- 12 रुपये किलो
अरबी- 40 रुपये किलो
बीन- 30 रुपये किलो

इन सब्जियों के दाम में आई तेजी: इन दिनों मौसम की मार से लोकल सब्जियों की आवक थोड़ी घटी है. व्यापारियों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में ज्यादा असर है. देखा जाए तो आलू, लहसुन, परवल और करेले के दाम में तेजी आई है. मंडी में आलू की कीमतों में भी 4 रुपये प्रति किलो के भाव का इजाफा हुआ है जो अब 13 रु किलो में बिक रहा है लहसुन 80 रु किलो के भाव मे बिक रहे है करेले परवल की आवक होने और डिमांड होने से दाम में तेजी आई है

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अतीक के गुर्गे फिर हुए सक्रिय, 15 लाख रंगदारी नहीं मिली तो की फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details