लखनऊ: यूपी में सब्जियों की कीमत (Vegetables price in UP) लगातार बढ़ रही है. सब्जियों की बढ़ी कीमतों से किचन का बजट बिगड़ गया है. सब्जियों के साथ ही करेले और भिंडी के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. व्यापरियों का कहना है कि आने वाले 2-3 दिनों में सब्जियों की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetables price in Lucknow) एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इस समय बाजार में करेला 40 रुपया किलो, तो भिंडी 60 से 70 रुपया किलो बिक रही है. बाजार में शिमला मिर्च के साथ ही हरी मिर्च 40 रुपया किलो, तो खीरे की कीमत 10 रुपया किलो तक पहुंच गयी है. मंडी आढ़ती सर्वेश पाल बताते हैं कि सब्जियों के दामों में आई तेजी का कारण गर्मी है. आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत और बढ़ेगी.
वर्तमान में यह चल रहे मंडी के थोक भाव करेला 40 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 10 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 12 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 18 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 16 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये पीस, सेम 25 रुपये किलो, कद्दू 12 रुपये किलो, लौकी 18 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नींबू 140 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.
बाजारों में फुटकर सब्जियों के भाव (Vegetables Price Update) वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर दामो में खीरा 15 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, बैंगन 30 रुपये किलो, भिंडी 90 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 26 रुपये किलो, आलू नया 8 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 22 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, नींबू 140 रुपये किलो और परवल 50 रुपये किलो में बिक रहा है.
यूपी में सब्जियों की कीमत: करेला और भिंडी के दामों में उछाल - Vegetables price in Lucknow
यूपी में सब्जियों की कीमत (Vegetables price in UP) में लगातार इजाफा हो रहा है. करेला, भिंडी समेत कई सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लखनऊ में सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण लोगों का बजट बिगड़ने लगा है.
Etv Bharat