उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetables Price Update: 8 से 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा प्याज - यूपी में सब्जियों के दाम

यूपी में सब्जियों की कीमत (vegetable price in up) में आजकल काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ में थोक बाजार में प्याज 8 से 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

Etv Bharat
यूपी में सब्जियों की कीमत vegetable price in up vegetables price in lucknow vegetables price update यूपी में सब्जियों के दाम लखनऊ में सब्जियों के दाम

By

Published : May 2, 2023, 6:31 AM IST

लखनऊ: प्याज की आवक अधिक और मांग कम होने के कारण इन दिनों प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. थोक बाजार में 8-12 रुपये किलो और चिल्हर में 15 से 20 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है. कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष प्याज का उत्पादन काफी अच्छा रहा.

इस वजह से कीमत कम हो गयी है. प्याज के साथ ही आलू के दाम भी कम हैं. थोक में आलू 6 रुपये से 9 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं चिल्हर में आलू 10 से 14 रुपये किलो तक बिक रहा है. थोक व्यावसायी एजाज हुसैन ने बताया कि आवक भरपूर होने के साथ ही बाजार में प्याज की मांग भी कमजोर है. इसका नतीजा है कि प्याज की कीमतों में गिरावट हो रही है.

पिछले साल की तुलना में दाम कम:थोक आलू-प्याज व्यावसायी एजाज हुसैन ने बताया पिछले वर्ष अप्रैल-मई में थोक बाजार में प्याज 12 से 16 रुपये किलो और चिल्हर में 25 से 30 रुपये किलो तक बिक (vegetables price in lucknow) रहा थी. वर्तमान में प्याज की कीमतें आधी होकर रह गई हैं. इससे किसानों का लागत निकलना मुश्किल हो गया है. कारोबारियों का कहना है कि मई माह में प्याज की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है.

यूपी में सब्जियों की कीमत में उतार चढ़ाव जारी: आलू-प्याज के साथ ही यूपी में सब्जियों की कीमत (vegetable price in up) में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. मंगलवार को लखनऊ सहित विभिन्न फुटकर बाजारों में टमाटर 18-20 रुपये किलो, लौकी 15-20 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये किलो, बैगन 20 रुपये किलो, भिंडी 70-80 रुपये किलो तक बिक रही है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों की लोकल आवक के साथ बाहरी आवक भी काफी अच्छी है. इसके चलते ही कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम:पालक 12 रु किलो, तोराई 35 रु किलो, भिंडी 40 रु किलो, गाजर 10 रु किलो, शिमला मिर्च 15 रु किलो, आलू 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पीस, टमाटर 13 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 65 रुपये किलो, बैंगन 14 रुपये किलो, पत्तागोभी 6 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 8 रुपये किलो, लौकी 16 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, नींबू 100 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रही है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी उतार चढ़ाव हुआ है.

बाजारों में फुटकर सब्जियों के भाव:वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर दामों में पालक 20 रुपये किलो, तोराई 50 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, गाजर 13 रुपये किलो, शिमला मिर्च 22 रुपये किलो, आलू 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पीस, टमाटर 18 रुपये किलो, मिर्ची 45 रुपये किलो, प्याज 18 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, सेम 60 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, कद्दू 18 रुपये किलो, नींबू 140 रुपये किलो और परवल 60 रुपये किलो बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रो. रामगोपाल यादव का सीएम योगी पर हमला, कहा- जिस भाषा को सीएम बोलते हैं वो संत की भाषा हो ही नहीं सकती

ABOUT THE AUTHOR

...view details