उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के लोगों को अभी सब्जी से राहत नहीं - sabji mandi rate lucknow

राजधानी लखनऊ में सब्जी के दामों में अभी कोई कमी नहीं आई है. त्यौहारों के कारण सब्जी के दामों में बढ़ोतरी लगातार बनी हुई है.

लखनऊ में सब्जी के दामों में अभी कोई कमी नहीं
लखनऊ में सब्जी के दामों में अभी कोई कमी नहीं.

By

Published : Nov 9, 2020, 9:44 AM IST

लखनऊ : त्योहारों के चलते राजधानी में अभी लोगों को सब्जी के भावों में कमी नहीं मिलने वाली है. राजधानी लखनऊ के सब्जी मंडियों में ठंडी का मौसम आते ही, हर तरह की सब्जियों की आवक बढ़ गई. वहीं सब्जियों की रेट की बात करें तो अभी सब्जी के रेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.

जानें क्या है आज के सब्जी के भाव

सब्जी भाव कल भाव आज
प्याज 30 रूपये किलो 40 रूपये किलो
आलू 35 रूपये किलो 40 रूपये किलो
लोबिया 60 रूपये किलो 70 रूपये किलो
बंधा गोभी 30 रूपये किलो 40 रूपये किलो
तरोई 40 रूपये किलो 40 रूपये किलो
टमाटर 50 रूपये किलो 60 रूपये किलो
फूलगोभी 25 रूपये किलो 30 रूपये किलो
भिंडी 50 रूपये किलो 60 रूपये किलो
बैंगन 25 रूपये किलो 60 रूपये किलो
मिर्च 60 रूपये किलो 80 रूपये किलो
परवल 60 रूपये किलो 80 रूपये किलो
सेम 80 रूपये किलो 90 रूपये किलो
शिमला मिर्च 80 रूपये किलो 90 रूपये किलो
लौकी 25 रूपये किलो 30 रूपये किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details