उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाजार से गायब हुईं हरी सब्जियां, दाम आसमान पर - coronavirus lucknow

लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान यहां की सब्जी मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार को कुछ सब्जियों के दाम में गिरावट दर्ज की गई तो कुछ के दाम बढ़े हुए हैं. इसके अलावा फलों के दाम भी बढ़े हैं...यहां देखें आज के सब्जी मंडी का रेट-

हरी सब्जियां
हरी सब्जियां

By

Published : May 9, 2021, 2:02 AM IST

लखनऊ : राजधानी के दोनों प्रमुख मंडियों से हरी सब्जियां नदारद हैं, जिसका प्रभाव फुटकर बाजार पर पड़ा है. दाम बढ़ गए हैं खास तौर पर आलू, प्याज, नींबू, कटहल आदि के दामों में इजाफा हुआ है. साथ ही फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. सब्जी व्यापारी बताते हैं कि आवक कम होने से दाम बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन खत्म होते ही फिर दाम सामान्य हो जाएंगे.

फलों के दाम भी बढ़े

सब्जियों के फुटकर दाम

सब्जियां फुटकर दाम (प्रति किलो)
आलू 15 से 20 रुपये
टमाटर 15 से 20 रुपये
घुइयां 40 से 60 रुपये
फूल गोभी 20 से 25 रुपये
बंद गोभी 15 से 20 रुपये
बैंगन 20 से 30 रुपये
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये
हरी मिर्च 40 से 60 रुपये
कटहल 30 से 40 रुपये
प्याज 25 से 30 रुपये
लहसुन 50 से 60 रुपये
भिंडी 20 से 30 रुपये
धनिया 60 से 80 रुपये
पुदीना 40 से 50 रुपये
गाजर 30 से 40 रुपये
परवल 40 से 50 रुपये
कद्दू 10 से 20 रुपये
लौकी 15 से 20 रुपये
अदरक 80 से 100 रुपये
चुकंदर 30 से 40 रुपये
करेला 30 से 40 रुपये
सोया मेथी 30 से 40 रुपये
तोरई 30 से 40 रुपये
नींबू 100 से 120 रुपये
लोबिया 40 रुपये
बीन 40 से 60 रुपये
पुदीना 50 से 60 रुपये
ग्वार फली 60 से 80 रुपये

इसे भी पढ़ें-अस्पताल में कोरोना मरीज ने काटा केक, वीडियो वायरल

फलों के दाम

फल दाम (प्रति किलो)
आम 70 से 80 रुपये
लीची 60 से 80 रुपये
संतरा 120 से 140 रुपये
मौसमी 80 से 100 रुपये
सेब 180 से 200 रुपये
अनार 120 से 160 रुपये
पपीता 40 से 60 रुपये
अंगूर 70 से 80 रुपये
तरबूज 20 से 30 रुपये
खरबूजा 30 से 40 रुपये
केला 40 से 60 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details