उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज मंडी में क्या हैं सब्जियों और फलों के दाम.... - फलों के दाम

नवरात्र समाप्त होने के बाद भी राजधानी लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के दाम में कमी नहीं हुई. जिसके चलते फुटकर सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है.

आज मंडी में क्या हैं सब्जियों और फलों के दाम
आज मंडी में क्या हैं सब्जियों और फलों के दाम

By

Published : Apr 23, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी के दुबग्गा मंडी और नवीन गल्ला मंडी में मौसमी सब्जियों की आवक पहले से कम हुई है. ऐसे में इनके दाम में उछाल देखने को मिल रहा है. रमजान में लौकी, तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी जैसी सीजनल सब्जियों और फलों की डिमांड बढ़ी है, जिसकी वजह से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

आज के सब्जियों का फुटकर भाव

सब्जियों के नामदाम (प्रति किलो)
प्याज 20 से 25 रुपये
आलू 15 से 20 रुपये
टमाटर 15 से 20 रुपये
फूलगोभी 15 से 20 रुपये
बंद गोभी 15 से 20 रुपये
बैंगन 20 से 30 रुपये
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये
हरी मिर्च 40 से 60 रुपये
कटहल 40 से 60 रुपये
भिंडी 40 से 60 रुपये
चुकंदर 30 से 40 रुपये
पालक 30 से 40 रुपये
हरी धनिया 50 से 60 रुपये
गाजर 20 से 30 रुपये
परवल 50 से 60 रुपये
कद्दू 15 से 20 रुपये
लौकी 20 से 30 रुपये
अदरक 40 से 60 रुपये
करेला 40 से 50 रुपये
खीरा 15 से 20 रुपये
मूली 15 से 20 रुपये
तोरई 40 से 60 रुपये
ककड़ी 40 से 50 रुपये
नींबू 150 से 180 रुपये
लोबिया फली 50 से 60 रुपये
भसीड़ा 100 से 120 रुपये
पुदीना 30 से 40 रुपये
कुंदरू 30 से 40 रुपये
घुईया 40 से 60 रुपये

ये हैं फलों के दाम

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
सेब 140 से 180 रुपये
संतरा 130 से 150 रुपये
अंगूर 80 से 90 रुपये
अमरूद 40 से 50 रुपये
काला अंगूर 70 से 80 रुपये
केला 40 से 60 रुपये
पपीता 40 से 50 रुपये
अनार 130 से 150 रुपये
अनानास 40 से 45 रुपये (प्रति पीस)
स्ट्रॉबेरी 180 से 200 रुपये (प्रति डिब्बा)
कीवी फल 40 से 45 रुपये (प्रति पीस)
नारियल 30 से 40 रुपये (प्रति पीस)
तरबूज 20 रुपये (प्रति पीस)
खरबूज 40 से 45 रुपये
किन्नू 70 से 80 रुपये
Last Updated : Apr 23, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details