बागपत:जिले में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है. आए दिन बदमाश जनपद में आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं. जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही गुरुवार सुबह छह बजे अज्ञात बदमाशों ने सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव का है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किए. शव की पहचान प्रदीप निवासी कुरड़ी के रूप में हुई है. जो कुरड़ी से छपरौली सब्जी लेने के लिए निकला था. प्रदीप सब्जी बेचने का काम करता था. लेकिन गुरुवार को गांव के पास ही अज्ञात बदमाशों ने प्रदीप की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे के आश्वाशन दिया.