लखनऊःप्रदेश में हरी साब्जियो के भाव इन दिनों आम आदमी की जेब पर डाका डाल रहे हैं. फुटकर में हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. इसके अलावा परवल, लौकी और भिंडी आदि के भाव में काफी तेजी दर्ज की जा रही है. बता दें कि बीते एक महीने से सस्ता बिक रहा टमाटर भी अब रफ्तार पकड़ने लगा है. हां आलू के भावों ने ग्राहकों को थोड़ी राहत दी है.
दुबग्गा सब्जी मंडी सब्जी मंडी व्यापारी व मण्डी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. बता दें कि वहीं, अदरक और लहसुन की कीमतें सबसे ज्यादा आसमान छू रही हैं. इनकी तेजी से फिलहाल जनता को राहत नहीं मिलने वाली. दुकानदारों का कहना है कि मंडी में आवक बढ़ने के बाद ही सब्जी की कीमतें कम होंगी. फिलहाल भावों में तेजी जारी रहेगी.
फुटकर भाव प्रति किलो (रुपए में)
परवल- 60 से 70
भिंडी- 110 से 130
लौकी- 60 से 70
टमाटर- 30 से 35
प्याज- 25 से 30
फूल गोभी -10 से 15
आलू-15 से 20
शिमला मिर्च- 40 से 50
धनिया- 50 से 60
खीरा- 20 से 25
लहसुन- 320, से 340
नींबू- 60 से 70
सेम- 30 से 35
मटर- 30 से 40
पालक- 20 से 25
करेला- 70 से 80