उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable Rate Today: बारिश में महंगी हुई सब्जियां, जानें आज का भाव

लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के दाम (Vegetable Price Today) में उतार-चढ़ाव जारी है. यहां शनिवार को आलू, टमाटर, बैंगन, लौकी, साग के अलावा नींबू के दाम भी बढ़े हुए हैं. आइए जानते हैं कि लखनऊ मंडी में आज सब्जियों के दाम क्या हैं.

सब्जियों के दाम.
सब्जियों के दाम.

By

Published : Aug 6, 2022, 7:31 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते दामों की वजह से लोग अपनी मनपसंद सब्जियां नहीं खा पा रहे हैं. अगर बात करें आज (6 अगस्त) के सब्जियों के दाम (Vegetable Price Today) की, तो शनिवार को लखनऊ की मंडियों में पालक 20 रुपये प्रति किग्रा, करेला 55 रुपये प्रति किग्रा, खीरा 10 रुपये पर पीस, बींस 55 रुपये किग्रा और भिंडी 60 रुपये प्रति किग्रा मिल रही है.

वहीं, रोज सब्जियों में इस्तेमाल किए जाने वाला आलू 25 रुपये प्रति किग्रा, प्याज 20 रुपये प्रति किग्रा, टमाटर 40 रुपये प्रति किग्रा और मिर्च 100 रुपये प्रति किग्रा मिल रही है. आइए जानते हैं कि इनके अलावा लखनऊ के मंडियों में अन्य सब्जियों के दाम (lucknow mein sabji ke dam) क्या हैं...

सब्जियों के दाम.

इसे भी पढे़ं-Vegetable Price: जानिए, क्या है सब्जियों के आज फुटकर दाम...

ABOUT THE AUTHOR

...view details