उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable Price : अब बावन बीघा पुदीना की हैसियत वाले ही खा पाएंगे धनिया, जानिए क्या हुए भाव

बेमौसम बारिश की वजह से धनिया की फसल को कुछ ज्यादा ही नुकसान पहुंचा है. बीते एक सप्ताह से धनिया का भाव लगातार बढ़ रहा है. अब धनिया फुटकर में 300 रुपये किलो तक बिक रही है. इसके अलावा कई अन्य सब्जियों के दाम भी कम होने के नाम नहीं हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:24 AM IST

लखनऊ : सब्जियों में स्वाद, सुगंध और जायके का चटकारा लगाने वाली हरी धनिया के भाव ने जबरदस्त तेजी पकड़ ली है. फुटकर सब्जी मंडी में हरी धनिया की कीमत 300 रुपये पहुंच चुकी है. इसके अलावा कई हरी सब्जियों के दाम भी बेतहाशा बढ़े हुए हैं. इसके चलते आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है और हरी सब्जियों का कोना खाली हो गया है. ऐसा बारिश की वजह से सब्जियों के नुकसान से हो रहा है.

लखनऊ में सब्जियों का फुटकर रेट.

राजधानी की सब्जी मंडियों में हरी धनिया की आमद काफी कम हो गए हैं. इसके पीछे कम पैदावार और बारिश के कारण फसल की बर्बादी की वजह सामने आ रही है. मौजूदा समय फुटकर बाजार में हरी धनिया की कीमत 300 किलो तक पहुंच गई है, जबकि थोक मंडी में हरी धनिया 220 से 250 प्रति किलो तक है. इसके अलावा कई हरी सब्जियों की कीमतें कम नहीं हो रही हैं. हालांकि लौकी, परवल, पलक, टमाटर, पत्ता गोभी, फूलगोभी, कद्दू और करेला के दाम कुछ कम हैं.

लकखऊ में हरी सब्जियों के रेट.



सब्जी मंडी व्यापारी लाला यादव का कहना है कि बारिश की वजह से कई सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण पैदावार कम हुई है, यही वजह है कि बाजार में सब्जियों की कम मात्रा होने के कारण कीमत ज्यादा है. बारिश से धनिया की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में उम्मीद के मुताबिक धनिया की पैदावार नहीं हुई. यही वजह है कि इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है.

लकखऊ में हरी सब्जियों के रेट.

मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 30 रुपये किलो, कटहल- 30 रुपये किलो, शिमला- 40 रुपये किलो, तोरई- 20 रुपये किलो, करेला- 20 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 30 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 25 रुपये किलो, पालक- 20 रुपये किलो, आलू- 15 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लौकी- 10 रुपये किलो, कद्दू- 15 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 120 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 200 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : Tomato Vs Apple: एमपी में गजब हो गया! टमाटर से सस्ता तो सेब हो गया, जरा इधर भी ध्यान दो सरकार

UP Vegetable Price: त्यौहारों के सीजन में महंगी हुई सब्जियां, जानें क्या है आज का दाम

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details