लखनऊ : सब्जियों में स्वाद, सुगंध और जायके का चटकारा लगाने वाली हरी धनिया के भाव ने जबरदस्त तेजी पकड़ ली है. फुटकर सब्जी मंडी में हरी धनिया की कीमत 300 रुपये पहुंच चुकी है. इसके अलावा कई हरी सब्जियों के दाम भी बेतहाशा बढ़े हुए हैं. इसके चलते आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है और हरी सब्जियों का कोना खाली हो गया है. ऐसा बारिश की वजह से सब्जियों के नुकसान से हो रहा है.
![in article image in article image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-10-2023/19717698_veg1.jpg)
राजधानी की सब्जी मंडियों में हरी धनिया की आमद काफी कम हो गए हैं. इसके पीछे कम पैदावार और बारिश के कारण फसल की बर्बादी की वजह सामने आ रही है. मौजूदा समय फुटकर बाजार में हरी धनिया की कीमत 300 किलो तक पहुंच गई है, जबकि थोक मंडी में हरी धनिया 220 से 250 प्रति किलो तक है. इसके अलावा कई हरी सब्जियों की कीमतें कम नहीं हो रही हैं. हालांकि लौकी, परवल, पलक, टमाटर, पत्ता गोभी, फूलगोभी, कद्दू और करेला के दाम कुछ कम हैं.
सब्जी मंडी व्यापारी लाला यादव का कहना है कि बारिश की वजह से कई सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण पैदावार कम हुई है, यही वजह है कि बाजार में सब्जियों की कम मात्रा होने के कारण कीमत ज्यादा है. बारिश से धनिया की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में उम्मीद के मुताबिक धनिया की पैदावार नहीं हुई. यही वजह है कि इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है.