उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्याज के रेट दर में आई गिरावट, मौसमी सब्जियों से मंडी में बढ़ी रौनक - लखनऊ सब्जी मंडी

लखनऊ के सब्जी मंडियों में ठंड के मौसम में मौसमी सब्जियों की आवक लगातार बढ़ रही है. ऐसे में स्थानीय लोग भी हर तरह की सब्जियों का आनन्द ले रहे हैं.

मंडी में बढ़ी रौनक
मंडी में बढ़ी रौनक

By

Published : Jan 9, 2021, 9:34 AM IST

लखनऊ: जहां एक तरफ बीते दिनों हरी सब्जियों के रेट में वृद्धि देखने को मिल रही थी. दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर रोड स्थित सब्जी मंडी और लखनऊ की सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक होने से रौनक अब बढ़ने लगी है.

बात करें तो बीते दिनों प्याज का रेट दर 80 से 100 रुपये किलो था. वहीं मंडियों में प्याज की आवक में कमी देखी जा रही थी, जिसके वजह से रेट दर में वृद्धि हुई थी. इससे प्याज के शौकीन इसका स्वाद नहीं ले पा रहे थे, लेकिन मंडियों में अलग-अलग राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के राज्यों से प्याज की आवक हो रही है।

प्याज की किस्म दाम (प्रति किलो)
गोल्टी प्याज 15-20
गोल्टा प्याज 20-25
खाद प्याज 20
चोपड़ा प्याज 25-27
एवरेस्ट सुपर प्याज 30-32

आज फुटकर भाव

सब्जियों के नाम सब्जियों के दाम
सोया मेथी 20से ₹25 किलो
प्याज 25 से ₹30 किलो
आलू 10 से ₹12 किलो
टमाटर 20 से ₹25 किलो
भिंडी 30 से ₹40 किलो
बैंगन 10 से ₹20 किलो
मिर्च 30 से ₹40 किलो
परवल 40 से ₹50 किलो
सेम 20 से ₹30 किलो
धनिया 30 से ₹40 किलो
शिमला मिर्च 30 से ₹40 किलो
लौकी 10 से ₹15 किलो
कद्दू 10 से ₹15 किलो
मटर 15 से ₹20 किलो
फूलगोभी 5 से ₹10 किलो
पालक 5 से ₹10 किलो

हरी सब्जियों की मंडी में आवक होने से ग्राहक हर तरह की सब्जी का आनंद ले सकते हैं. वही ठंडी में मौसमी सब्जियों की आवक भी तेजी से देखने को मिल रही है. इससे लोग अधिक से अधिक सब्जियों की खरीदारी कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details