लखनऊ : दीपावली के त्योहार पर देश की सभी थोक मंडियां बंद रहीं. इसके चलते फुटकर दुकानों में सब्जी बेच रहे दुकानदारों ने मनमाने दामों पर सब्जिया बेचीं. फुटकर में सब्जियां 10-15 रुपये की बढ़ोतरी के साथ बिकीं. इसके पहले रविवार को बाजार और ठेलों पर जो सब्जियां 20-25 रुपये किलो तक बिक रही थीं. वह मंगलवार को 30-35 रुपये किलो तक बिकीं. इसी तरह धनिया, टमाटर, कद्दू, लौकी, बैंगन, खीरा आदि साब्जियां फुटकर दुकानदारों द्वारा मनमाने दामों पर बेची गईं.
व्यापारी एजाज हुसैन ने बताया की फुटकर दुकानदारों ने दीपावली के त्योहार के चलते शनिवार को ही सब्जियां स्टाक कर ली थीं. मंडियां बंद होने की जानकारी पहले से होने पर फुटकर दुकानदार ऐसा ही करते हैं. त्योहार के चलते मंडियां होने से साब्जियों के दामों पर असर पड़ना तय रहता है. इसका फायदा फुटकर दुकानदार उठाते हैं और महंगे दामों पर सब्जिया बेचते हैं. त्योहार के कारण ग्राहक ज्यादा मोल भाव भी नहीं करते सब्जी विक्रेता मंडी बंदी का हवाला देकर मनमाफ़िक दामों पर बेचते हैं.