उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Vegetable Prices Update: थोक में सब्जियों के दामों में गिरावट, जानें आज का भाव

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in UP) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देखा जाए तो थोक में सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद फुटकर में सब्जियां काफी महंगी मिल रही हैं.

Etv Bharat
Vegetable prices in UP Vegetable prices in Lucknow UP Vegetable Prices Update यूपी में सब्जियों के दाम लखनऊ में सब्जियों के दाम यूपी में सब्जियों की कीमत लखनऊ में सब्जियों की कीमत

By

Published : May 30, 2023, 7:07 AM IST

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in UP) ने इन दिनों आम आदमी बजट बिगाड़ रखा है. वहीं, फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए, तो फुटकर में लखनऊ में सब्जियों की कीमत काफी अधिक है. त्योहारी सीजन में महंगी सब्जियों से किचन का बजट बिगड़ रहा है.


पिछले दो हफ़्तों से भिंडी, तोरई सस्ती बिक रही है. थोक मंडी में इसके दाम जहां 15 से 20 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 30 से 40 रुपए किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू का दाम पिछले दिनों दो 12 से 13 रुपये किलो चल रहा है, लेकिन फुटकर बाजार में अब भी आलू 18 से 20 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

परवल- 50 से 60 रुपये किलो
भिंडी- 20 से 25 रुपये किलो
लौकी- 8 से 10 रुपये किलो
टमाटर- 12 से 14 रुपये किलो
प्याज- 12 से 14 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 से 10 रुपये प्रति पीस
आलू- 12 से 14 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 10 से 12 रुपये किलो
धनिया- 30से 40 रुपये किलो
खीरा- 8 से 12 रुपये किलो
लहसुन- 70 से 80 रुपये किलो
नींबू- 80 से 90 रुपये किलो
सेम- 30 से 40 रुपये किलो
मटर- 15 से 20 रुपये किलो
पालक- 8 से 10 रुपये किलो
करेला- 30 से 40 रुपये किलो


आलू, टमाटर, प्याज की कीमतों ने आम लोगों को कुछ राहत दे रखी है. दुबग्गा सब्जी मंडी सब्जी मंडी व्यापारी व मण्डी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in Lucknow) थोक बाजार में कम हो रहे हैं, लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिक दाम पर सब्जियां बेच रहे हैं. (UP Vegetable Prices Update)

ये भी पढ़ें- लंदन के डॉक्टर के प्रेम जाल में फंसकर महिला एयरफोर्स अधिकारी ने गंवाए 23 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details