लखनऊः प्रदेश में हरी साब्जियो की कीमतों ने जहां आम आदमी को राहत दी है तो वहीं लहसुन की कीमतें लगातार बढ़ने से किचन का बजट बेहाल हो गया है. लहसुन पिछले हफ्ते तक मंडियो में 160 से 180 रुपए किलो में बिक रहा था. आज थोक में भाव 200 से 220 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं, वहीं, फुटकर में कीमत 300 रुपए किलो के पार पहुंच गई है. ऐसे में लोग अब लहसुन से दूरी बनाने लगे हैं.
वहीं, पिछले एक हफ्ते से मिर्च सस्ता बिक रहा है. थोक मंडी में इसके दाम जहां 20 रुपये हैं तो फुटकर विक्रेता 50 रुपए किलो में बेच रहे हैं. थोक में आलू का दाम पिछले दिनों 20 रुपये किलो तक रहा, लेकिन फुटकर बाजार में अभी कोई असर नहीं पड़ा है. बाजारो में आलू 30 से 35 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है. वही परवल व शिमला मिर्च 20 रु किलो में थोक बाजारों में उपलब्ध है. वहीं, बाजारो में 40 से 50 रुपए किलो तक इन्हें बेचा जा रहा है.
दुबग्गा सब्जी मंडी सब्जी मंडी व्यापारी व मण्डी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए है.
सब्जी के आज के भाव
सब्जी थोक फुटकर (प्रति किलो)