उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable Prices in Lucknow : फुटकर में 15 और मंडी में 8 रुपये प्रति किलो बिक रहा आलू, प्याज टमाटर भिंडी लौकी पालक कद्दू के दाम भी आधे - थोक सब्जी मंडी लखनऊ

मंडी से बाजार में पहुंचते ही सब्जियों के दाम (Vegetable Prices in Lucknow) दोगुने हो जाते हैं. यही कारण है कि किसान की फसल मुनासिब दामों में नहीं बिकती और आम आदमी के घर का बजट गड़बड़ा जाता है. फिलहाल मंडी में सब्जियों के दाम काफी कम हैं, लेकिन फुटकर बाजार में दो से तीन गुने के रेट पर सब्जियां मिलती हैं.

c
c

By

Published : Jan 31, 2023, 6:47 AM IST

लखनऊ : प्रदेश की मंडियों में साब्जियों के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि बाजारों में इसका असर कम ही दिखाई पड़ता है. फिलवक्त बाजार में सब्जियां मंडी के मुकाबले दोगुना रेट पर बिक रही हैं. प्याज बाजार में 30 रुपये किलो, आलू 15 रुपये किलो और टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं मंडियों में आलू 8 रुपये, टमाटर 20 रुपये, प्याज 20, में बिक रहा है. महंगी सब्जियों को देखकर लोग मंडी की तरफ खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं.


आढ़ती लाला यादव ने बताया कि मंडी में बिकने वाली सब्जियां शुरू से ही बाजार में महंगी बिकती हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. बाजारों में महंगी साब्जियों के दाम से परेशान होकर लोग पहले से ज्यादा मंडी में पहुंचकर सब्जियां खरीद रहे हैं. जब उनको मंडी रेट की जानकारी हुई तब पता चला कि बाजारों में वह दोगुने दामों पर सब्जियां खरीद रहे थे. मंगलवार को मंडी में मटर 12 रुपये किलो और फुटकर में 25 से 30 रुपये किलो तक बिका. अदरक थोक में 40 रुपये किलो और फुटकर में 60 रुपये किलो तक बिक रही है. आलू मंडी में 8 रुपये वहीं बाजारों में 15 रुपये, टमाटर 15 तो बाजारों में 30 रुपये किलो. इसी तरह ज्यादातर सब्जियां मंडी रेट से दोगुने दामों पर बिक रही हैं.

मंगलवार को मंडी में मटर 15 रुपये, करेला 30 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 10 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 25 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 50 रुपये किलो, तरोई 45 रुपये किलो बिक रहा है.

फुटकर में शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 15 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 40 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लहसुन 70 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 30 रुपये किलो, पत्तागोभी 20 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 40 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो और नीबू 70 रुपये किलो, मटर 30 रुपये, करेला 60 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, खीरा 30 रुपये किलो, भिंडी 100 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो तरोई 60 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : Acid Attack In Lucknow : दोस्त से दूरी नहीं हुई बर्दाश्त तो मां व बेटे पर फेंका तेजाब, जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details