उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Mandi Price : टमाटर के दाम बढ़ने से किसानों को थोड़ी राहत, साब्जियों का भाव बढ़ने की चाहत - हरी सब्जियों के भाव

लखनऊ मंडी (Lucknow Mandi Price) में टमाटर के रेट में बढ़ोतरी होने से किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. हालांकि किसानों के अनुसार टमाटर के भाव अभी लागत के हिसाब से नहीं बढ़े हैं. इसके अलावा सब्जियों से कोई फायदा नहीं हो रहा है.

c
c

By

Published : Mar 7, 2023, 6:47 AM IST

लखनऊ : पिछले महीने में सस्ती बिक रही साब्जियों के साथ टमाटर के दाम जमीन पर आ गए थे. जिससे किसान टेंशन में थे. मौजूदा समय स्थानीय बाड़ियों से टमाटर की भरपूर आवक और मांग बढ़ने से टमाटर के भाव एक बार फिर से चढ़ने लगे हैं. दाम बढ़ने के बाद भी किसानों को इन दिनों टमाटर के उचित दाम सब्जी मंडियों में नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. इस बार किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि मंडियों में टमाटर के उचित दाम मिलेंगे. बावजूद इसके पिछ्ले महीने 4-5 रुपये तक बिकने वाला टमाटर इन दिनों बढ़कर मंडियों में 10-12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. जिससे किसानों की परेशानियां काफी हद तक काम हुई हैं. वहीं बात करें हरी साब्जियों की तो दर्जन भर से ज्यादा सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं तो कहीं अगले हफ्ते दाम फिर घट जाते हैं. ज्यादातर सब्जियां 15-25 किलो के दामों पर मंडियों में बिक रही हैं.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का भाव.


किसान दयाराम ने बताया कि टमाटर के दाम बढ़ने से राहत तो मिली है. मगर इतने दामों पर भी टमाटर से हम किसानों का खेती में निराई गुड़ाई बीज दवाइयों का छिड़काव व अन्य खर्च के साथ ढुलान भाड़ा सहित दाम तो छोड़िए जेब से पैसे जा रहे हैं. ऐसे में किसानों के आगे उचित मूल्य ना मिलने से आर्थिक नुकसान झेलने की मजबूरी हो गई है. किसान दयाराम ने बताया एक हफ्ता पूर्व किसानों के चेहरे मुरझाए हुए थे. दाम बढ़ने से थोड़ी राहत मिली है, मगर इन दामों पर भी नुकसान लगना तय है.


दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती संत कुमार यादव ने बताया कि सब्जियां कच्चा सौदा होती हैं. टमाटर के दामों में तेजी आई है. सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर 10-12 रुपये किलो से बिक रहा है. जो पिछले दिनों तक 4-5 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा था. इसका यह कारण है कि बाहर की सब्जी मंडियों से टमाटर की ज्यादा आवक हो रही है. जिससे यहां के टमाटर के दाम काफी नीचे आ गए हैं. बात करें साब्जियों की तो मंडियों में जब बाहर से साब्जियों की आवक हो जाती है तो दाम कम हो जाते हैं. जब आवक कम होती है, दाम बढ़ जाते हैं. जिससे लोकल बाड़ियों से आ रही साब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं.

सात मार्च को साब्जियों के दाम : टमाटर- 10, मटर- 18, नीबू- 90, बैंगन- 12, गाजर- 12, सेम- 25, शिमला मिर्च- 22, धनिया- 15, बंद गोभी 10, भिंडी- 60, अदरक-40, लौकी- 22, प्याज-12, खीरा- 15, कद्दू- 18, फूल गोभी-10, आलू नया- 6, आलू पुराना-7, पालक-20, करेला-40, तरोई- 50, लहसुन- 100, परवल-70 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : International Womens Day पर महिलाओं के लिए इमामबाड़ा व पिक्चर गैलरी में फ्री एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details