उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम में हो रहे बदलाव से सब्जियों के दाम में गिरावट, महंगाई से मिली राहत - लखनऊ समाचार

राजधानी में सब्जी मंडियों में मौसम के बदलाव के बाद हरी सब्जियों की आवक तेज हो गयी है. जिसके बाद से इनके रेट में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है.

मौसम में बदलाव से सब्जियों के दाम में गिरावट
मौसम में बदलाव से सब्जियों के दाम में गिरावट

By

Published : Dec 4, 2020, 10:53 AM IST

लखनऊःमौसम में तेजी से हो रहे बदलाव की वजह से हरी सब्जियां मार्केट में तेजी से आ रही हैं. जिससे आसमान छू रहे सब्जियों के दाम अब गिरने लगे हैं. जिससे राजधानी वाले महंगाई से थोड़ी राहत मान रहे हैं.

मंडियों में आ रही हरी सब्जियां

सब्जी का रेट ग्राहकों को दे रहा राहत
हरी सब्जियों में गोभी, बैगन, कद्दू, लौकी, पालक, सोया और मेथी के रेट लोगों को राहत दे रहे हैं. जिससे खरीदार मनमुताबिक सब्जी खरीदकर हरी सब्जियों का आनंद ले रहे हैं.

मंडियों में आ रही हरी सब्जियां
आज सब्जियों के फुटकर भाव
सब्जियां

दर

(रुपये/किलो)

सोया मेथी 20-25 प्याज 30-35 आलू 30-40 टमाटर 35-40 फूलगोभी 10-15 भिंडी 30-40 बैगन 10-20 मिर्च 40-50 परवल 60-80
सेम 40-60
धनिया 40-50
शिमला मिर्च 40-60
लौकी 10-15
कद्दू 10-15

राजधानी के सब्जीमंडी में सब्जियों की आवक अधिक होने से मंडी रेट में काफी सुधार देखा जा रहा है. रेट कम होने पर लोग सब्जीमंडियों की ओर रूख कर रहे हैं, और अपनी मन-पसंद सब्जियों को खरीदकर उसका जायका ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details