लखनऊ: देश में बढ़ती महंगाई आम आदमी के जेब पर अच्छा खासा असर डाल रही है. इस महंगाई की आंच अब किचन तक पहुंच गई है. बुधवार को सब्जियों के दाम में स्थिरता बने रहने से आम आदमी के लिए राहत मिलती नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकांश सब्जियों के दाम स्थिर हैं. यहां के मंडियों में टमाटर 60 रुपये से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं, आलू 40 रुपये से घटकर 25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. जबकि प्याज 25 रुपये से घटकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. आइए जानते है कि लखनऊ में अन्य सब्जियों के दाम (vegetable price today) क्या हैं...
Vegetable Price Today: घर में चटपटा भोजन बनाने से पहले जानें क्या हैं आज सब्जियों के दाम - लखनऊ में सब्जी के भाव
उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम की मार अब सब्जियों की कीमतों पर पड़ने लगी है. हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आलू, टमाटर, बैंगन, लौकी, साग के अलावा नींबू के दाम भी बढ़े हुए है. आइए जानते हैं कि आज (06 जुलाई) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मंडी में सब्जियों के दाम में कितना बदलाव हुआ...
सब्जियों के दाम