लखनऊ : महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. सब्जियों के बढ़ते दाम भी आम आदमी को रूला रहे हैं. हालांकि कुछ सब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी को राहत भी मिल रही है. लखनऊ शहर की बात करें तो यहां सब्जियों के रेट में उतार चढ़ाव बरकरार है. लहसुन नीबू परवल तोरई की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोगों ने अब कई महंगी सब्जियों को खरीदना कम कर दिया है. वहीं कम दामों में बिक रहे कद्ददू, बैंगन, फूल गोभी समेत कई सब्जियां खूब बिक रही हैं. हालांकि इस वजह से मंडियों में विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लखनऊ में शनिवार को सब्जियों के रेट की बात करें तो टमाटर से लेकर कई हरी साब्जियो के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं रोजमर्रा की कुछ सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार है. आइए जानते हैं लखनऊ की थोक मंडियों व फुटकर बाजारों में शनिवार को प्रमुख सब्जियों के ताजा रेट क्या रहे.
राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी में थोक में बिक रहीं सब्जियों की बात करें तो टमाटर से लेकर आलू, प्याज, कद्दू, पालक समेत कई सब्जियां किचन के बजट के मुताबिक मिल रही हैं. नीबू, लहसुन, परवल, भिंडी, करेला, धनिया सहित कई सब्जियां आम लोगों के बजट के बाहर हैं. इन सब्जियों को आम आदमी जरूरत के मुताबिक ही खरीदारी करने पर ही मजबूर है. यही सभी सब्जियां फुटकर बाजार में पहुंचते ही दो से तीन गुने दामों में बिक रही हैं.