लखनऊ : यूपी में हरी सब्जियों की डिमांड बढ़ गई है. लखनऊ शहर की मंडियों की बात करें तो यहां की मंडियां में पहले की अपेक्षा कई हरी सब्जियों की कीमतें कम हुई हैं और खरीदारों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है. दुबग्गा सब्जी मंडी अध्यक्ष लाला यादव का कहना है कि त्यौहार आते ही हरी सब्जियों की डिमांड पहले से बढ़ गई है. डिमांड ज्यादा होने से कीमतों में तेजी आई है. लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, धनिया और नीबू की कीमतों में तेजी बरकरार है.
फुटकर दुकानदारों और फेरीवालों के बीच सांठगांठ :फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार हैदर, पुनीत, अनूप और जीशान का कहना है कि हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं. ऐसा डिमांड बढ़ने की वजह से है. हालांकि सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण उम्मीद के अनुसार दुकानदारी नहीं हो रही है. खरीदार सुनीता का कहना है कि लगभग सभी सब्जियों के दाम 40 रुपये के आसपास ही हैं. ऐसा लगता है कि फुटकर दुकानदारों और फेरीवालों के बीच कोई समझौता हो गया है. मंडी में सब्जियों की कीमतें कम होने के बाद भी इन लोगों के भाव बढ़े हुए रहते हैं. गृहणी आशा का कहना है कि सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि से गृहस्थी संभालने में काफी परेशानी हो रही है. घर का बजट बिगड़ा हुआ है. सब्जियां महंगी होने की वजह से दूसरी जरूरतें पूरी करने में हालत खराब हो रही है.