लखनऊ :यूपी में हरी सब्जियों की डिमांड बढ़ गई है. लखनऊ शहर की मंडियों की बात करें तो यहां की मंडियां में पहले की अपेक्षा इन सब्जियों की कीमतें कम हुई हैं और खरीदारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. राजधानी लखनऊ की मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों की बहुतायत है. शहर की फुटकर मंडियों से लेकर गलियों में फेरी लगा कर सब्जी बेचने वालों के पास तरोई 35 से 40 रुपये, कद्दू 25 से 30 रुपये, लौकी 15 से 20 रुपये, पत्ता गोभी 20 रुपये, गोभी का बड़ा फूल 20 से 25 रुपये तक हो गया है. फिलहाल प्याज 30 रुपये किलो, हरी मिर्च 80 रुपया प्रति किलो, लहसुन 80 रुपया प्रति किलो, नीबू 80 से 85 रुपया प्रति किलो बिक रहा है.
दुबग्गा सब्जी मंडी अध्यक्ष लाला यादव ने कहा कि हरी सब्जियों की डिमांड पहले से ज्यादा हुई है. सप्लाई ज्यादा होने से कीमतें कम हुई हैं. हालांकि लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, धनिया और नीबू की कीमतों में कमी नहीं हुई है. फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार हैदर, पुनीत, अनूप और जीशान का कहना है कि हरी सब्जियों की कीमतें कम होने से डिमांड तो बढ़ी है. बावजूद उम्मीद के अनुसार दुकानदारी नहीं हो रही है.