लखनऊ : महंगाई का असर खानपान की चीजों पर भी पड़ रहा है. सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार है. अब त्योहारी सीजन में एक फिर सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. हालांकि सीजनली सब्जियों के दाम कुछ कम हैं. इसके चलते आम आदमी की थाली में हरी सब्जियां पहुंच रही हैं. आइए जानें शुक्रवार को क्या रहा मंडी और फुटकर बाजार में सब्जियों का भाव.
सब्जियों के राजा का भाव बढ़ा :बीते महीन में 20 रुपया का बिकने वाले आलू की कीमत नवरात्र में अचानक 30 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी. जो अभी तक बरकरार है. दरअसल नवरात्र में व्रत के कारण आलू की खपत थोड़ी बढ़ जाती है. ऐसे में 20 से 25 रुपये में बिक रहा आलू नवरात्र से 30 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. ऐसे में आम आदमी का रसोई में आलू कम ही दिख रहा है. ग्रहणी सुचित्रा का कहना है कि तरोई, पलक, सोया मेथी, भिंडी, लौकी, परवल सभी सब्जियों की कीमत 40 से 60 रुपये किलो तक है. इनके मुकाबले आलू अभी काफी सस्ता है. आलू तो सब्जियों का राजा है उसके बगैर रसोई की रौनक फीकी ही रहती है.