लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज की आवक काफी कम हो गई है. इसके चलते प्याज के दाम एक सप्ताह पहले के मुकाबले तीन से चार गुना तक हो गए हैं. लखनऊ की सब्जी मंडियों में प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि फुटकर दुकानदार यही प्याज 70 से 80 रुपये किलो में बेच रहे हैं. इसके हरी मिर्च, धनिया, अदरक, लहुसन के दाम भी कम नहीं हो रहे हैं. आलू, टमाटर, गोभी समेत कई सब्जियों के भाव में कमी नहीं हो रही है. आढ़तियों का कहना है कि मंडी में दीपावली तक तेजी बरकरार रहेगी.
सब्जियों के दाम कई महीनों से लगातार बढ़े हुए हैं. कई सब्जियों की नई फसल आने के बाद भी भाव कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही हैं. बाजार में सब्जी की खरीदारी करने निकलीं गृहणी शिल्पा का कहना है कि महंगाई ने घर का बजट गड़बड़ा दिया है. रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जी में आलू की कीमतें भी 30 रुपये किलों के पार हो गई हैं. अधिकतर हरी सब्जियों के दाम 40 रुपये प्रतिकिलो हैं. अदरक, धनिया, हरी मिर्च के दाम भी आसमान छू रहे हैं. अब प्याज के दाम बढ़ने से सब्जियों का स्वाद बिगड़ना तय है.