लखनऊ : आलू-टमाटर की तरह प्याज भी ऐसी चीज है जो रोजाना रसोई में इस्तेमाल होता है. ऐसे में इसकी कीमत पर असर रसोई के बजट को बिगाड़ देती है. बहरहाल कई सप्ताह तक प्याज के दाम चढ़े रहने के बाद लुढ़कने लगे हैं. ऐसा मंडी में नया प्याज पहुंचने की वजह से है. आलम यह है कि पिछले तीन दिनों के मुकाबले प्याज के दाम लगभग 20 फीसद घट गए हैं. एक हफ्ते पहले तक प्याज मंडियों में 50 रुपये व फुटकर में 70 रुपये किलो बिक रहा थी. मंडियों में प्याज अब 35 रुपये किलो और फुटकर में बिक 60 रुपये किलो बिकने लगा है.
देश के राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों तक सब्जियों में प्याज हमेशा से एक अहम मुद्दा रहा है. अपने बढ़ते-घटते दामों की वजह से संसद से लेकर सड़कों तक प्याज चर्चा के केंद्र में रहता है. महंगे चल रहे प्याज के दामों ने किचन का जायका फीका कर दिया था. बहरहाल सरकारी प्याज की बिक्री के साथ ही थोक सब्जी मंडी में दाम कम हो रहे हैं. गुरुवार को थोक मंडी में 15 रुपये प्रति किलो की कमी आई है.