लखनऊ:यूपी सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि प्याज़ के दाम पिछले दिनों के मुकाबले कम हो रहे हैं. अब आलू-टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट डांवाडोल होता जा रहा है.
गुरुवार को टमाटर के दाम बढ़ते दिखे. इसके अलावा आलू की कीमतें भी बढ़ने लगी हैं. टमाटर के बढ़ती कीमतें लोगों को परेशान करने लगी हैं. टमाटर के थोक व्यपारी नरेश यादव ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा था. इसके दाम कम होने से लोगों की राहत मिली है. आलू और टमाटर के दामों (Vegetable price in Lucknow) में बढ़ोत्तरी देखी गयी.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): हरी मिर्च- 50 रुपये किलो, अदरक- 120 रुपये किलो, फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 30 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, पालक- 15 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, आलू- 15 रुपये किलो, कटहल- 20 रुपये किलो, लहसुन- 140 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, नीबू- 40 रुपये किलो, भिंडी- 20 रुपये किलो, तोराई- 20 रुपये किलो, कद्दू- 12 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, सेम- 15 रुपये किलो, परवल- 20 रुपये किलो, करेला- 20 रुपये किलो, धनिया- 20 रुपये किलो, शिमला- 20 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.