लखनऊ:यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में उतार चढ़ाव बरकरार है. मौसमी सब्जियों के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. भिंडी और तरोई समेत कुछ और सब्जियों के दाम कम हुए हैं. सब्जियों के दाम फिलहाल थोक मंडियों में ही कम होते दिख रहे हैं. फुटकर विक्रेता अब भी मनमानी कीमत पर सब्जियां बेच रहे हैं.
Vegetable price in UP: भिंडी और तरोई सस्ती हुई, देखें आज की रेट लिस्ट - UP Vegetable Price Update
यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में लगातार बदलाव हो रहा है. सोमवार को भिंडी और तरोई समेत कुछ और सब्जियों के दाम कम हुए हैं.
वर्तमान में हरी सब्जियों की आवक अधिक है. इसके चलते सब्जियों के दाम मंडी में गिर गए हैं. वर्तमान में पालक, कद्दू, गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, सेम की फली, गाजर आदि सब्जियों की भरमार देखी जा रही है. इस आवक से सब्जियों के दाम नीचे आ गए हैं. सब्जी विक्रेता सुफियान वारसी ने कहा कि मंडियों से सब्जियां खरीदकर कर लायी जाती है. भाड़ा और सब्जियां खराब निकलने पर सब्जियों के दाम थोड़े बढ़ जाते हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): दुबग्गा सब्जी मंडी अध्य्क्ष परवेज हुसैन ने बताया कि वर्तमान में थोक के दामों में काफी गिरावट दिख रही है. जिसके चलते पालक 7 रु किलो, तोराई 10 रु किलो, भिंडी 15 रु किलो, गाजर 8 रुपये किलो, शिमला मिर्च 12 रुपये किलो, आलू 12 रुपये किलो, गोभी 5 रुपये प्रति पीस, मिर्ची 25 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 70 रुपये किलो, बैंगन 8 रुपये किलो, पत्तागोभी 5 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 8 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, नींबू 60 रुपये किलो, टमाटर 20 रुपये किलो, खीरा 7 रुपये किलो, धनिया 40 रुपये किलो, कटहल 5 रुपये किलो, अदरक 140 रुपये किलो के भाव (UP Vegetable Price Update) से थोक बाजार में बिक रही है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):वर्तमान में पालक 15 रुपये किलो, तोराई 20 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू 18 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये प्रति पीस, टमाटर 28 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, लौकी 12 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, नींबू 100 रुपये किलो और परवल 40 रुपये किलो, खीरा 10 रुपये किलो, धनिया 50 रुपये किलो, कटहल 8 रुपये, अदरक 200 रुपये किलो के भाव (Vegetable price in Lucknow) से बिक रही है.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर में तीन बच्चे नदी में डूबे, एक बच्चे का शव बरामद