लखनऊ:यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) कम हुए हैं. भिंडी और तरोई समेत ज्यादातर सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सब्जियों की आवक ज्यादा होने से मौसमी सब्जियों के दामों में भी गिरावट दिख रही है. यह गिरावट फिलहाल थोक बाजार तक ही सीमित है. शहर की कॉलोनियों में सब्जी बेचने वाले अब भी बढ़े हुए दामों पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं.
आजकल सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक अधिक है. इसके चलते सब्जियों के दाम (Vegetable price in Lucknow ) गिर गए हैं. वर्तमान में पालक, कद्दू, गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, सेम की फली, गाजर आदि सब्जियों की भरमार देखी जा रही है. स्थानीय किसान सीधे मंडी में अपनी सब्जियां लाकर बेच रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):सब्जियों के दाम को लेकर दुबग्गा सब्जी मंडी अध्य्क्ष परवेज हुसैन ने बताया कि वर्तमान में थोक के दामों में काफी गिरावट दिख रही है. पालक 8 रुपये किलो, तोराई 10 रुपये किलो, भिंडी 15 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 12 रुपये किलो, आलू 14 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये प्रति पीस, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 8 रुपये किलो, लौकी 8 रुपये किलो, परवल 60 रुपये किलो, नींबू 70 रुपये किलो, टमाटर 14 रुपये किलो, खीरा 8 रुपये किलो, धनिया 50 रुपये किलो, कटहल 5 रुपये किलो, अदरक 90 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रही है. अन्य सब्जियों के दामों में भी खासी गिरावट हुई है.
लखनऊ में सब्जियों की कीमत (फुटकर):वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर पालक 20 रुपये किलो, तोराई 20 रुपये किलो, भिंडी 25 रुपये किलो, गाजर 14 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू 18 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज रुपये 22 किलो, लहसुन 110 रुपये किलो, बैंगन 16 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, नींबू 80 रुपये किलो और परवल 70 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, धनिया 70 रुपये किलो, कटहल 10 रुपये किलो और अदरक 150 रुपये किलो के भाव से बिक रही है. (Vegetable price update)
ये भी पढ़ें- ओडिशा रेल हादसाः 233 पहुंची मरने वालों की संख्या, मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने की पुष्टि