Vegetable Price In UP : सब्जियों की कीमत ने बिगाड़ा स्वाद, जानिए आज के भाव - यूपी में सब्जियों के दाम
यूपी में सब्जियों के दाम में रोज उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों को बजट बिगड़ रहा है.
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सब्जियों की कीमत से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से रसोई घर का बजट बिगड़ा हुआ है. सब्जियां महंगी होने के चलते बजट के साथ-साथ रसोई घर का स्वाद भी बिगड़ा हुआ है. यूपी में सब्जियों की कीमत में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे आम आदमियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च - 40 रुपये किलो
अदरक - 140 रुपये किलो
फूल गोभी - 12 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 130 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 15 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
कटहल - 8 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 15 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 10 रुपये किलो
तोरई - 10 रुपये किलो
कद्दू -12 रुपये किलो
लौकी - 15 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 30 रुपये किलो
करेला - 20 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक - 240 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 180 रुपये किलो
घुइयां - 50 रुपये किलो
पालक - 40 रुपये किलो
गाजर - 15 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
कटहल - 15 रुपये किलो
लहसुन - 180 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 20 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 50 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 160 रुपये किलो