लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) से लोगों का किचन का बजट डावांडोल हो रहा है. कुछ सब्जियों के दाम स्थिर हैं. वहीं कुछ सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को भिंडी-परवल, करेला और लहसुन के दाम आसमान छूटे नजर आये.
कद्दू, बैंगन और बंद गोभी समेत कुछ अन्य सब्जियां दाम कम होने के कारण अधिक बिक रही हैं. टमाटर की कीमतें कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी में थोक में बिक रही सब्जियों की बात करें, तो टमाटर, आलू, प्याज, कद्दू और कई दूसरी सब्जियां लोगों के बजट में नजर आयीं. वहीं नींबू, लहसुन, परवल, भिंडी और करेले के दाम (Lucknow Vegetable Price) बढ़ गये हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):
हरी मिर्च- 30 रुपये किलो
अदरक- 80 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 20 रुपये किलो
हरा मटर- 25 रुपये किलो
पालक- 15 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
पुराना आलू- 10 रुपये किलो
नया आलू- 15 रुपये किलो
लहसुन- 220 रुपये किलो
प्याज- 15 रुपये किलो
नींबू- 60 रुपये किलो
भिंडी- 80 रुपये किलो
तरोई- 60 रुपये किलो
कद्दू- 10 रुपये किलो
लौकी- 40 रुपये किलो
सेम- 20 रुपये किलो
परवल- 30 रुपये किलो
करेला- 60 रुपये किलो
हरी धनिया- 30 रु किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
हरी मिर्च- 60 रुपये किलो
अदरक- 140 रुपये किलो
फूल गोभी- 25 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 30 रुपये किलो
हरा मटर- 40 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
गाजर- 20 रुपये किलो
पुराना आलू- 15 रुपये किलो
नया आलू- 20 रुपये किलो
लहसुन- 340 रुपये किलो
प्याज- 30 रुपये किलो
नींबू- 100 रुपये किलो
भिंडी- 100 रुपये किलो
तरोई- 80 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 50 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 70 रुपये किलो
करेला- 90 रुपये किलो
हरी धनिया- 50 रुपये किलो