लखनऊ:ट्रक चालकों की हड़ताल का असर यूपी में सब्जियों के दामों (Vegetable price in UP) पर पड़ने लगा है. बुधवार को कई सब्जियों की कीमतें अचानक बढ़ गयीं. ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल (Truck drivers strike) मंडी समिति में मंगलवार को सब्जी की आवक नहीं हुई. सप्लाई न होने के कारण गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, प्याज, हरी मटर समेत कई अन्य सब्जियों की कीमतों में इजाफा देखा गया.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):गोभी- 15 रुपये प्रति पीस, टमाटर- 20 रुपये किलो, भिंडी- 70 रुपये किलो, कटहल- 30 रुपये किलो, तरोई- 70 रुपये किलो, बैंगन- 30 रुपये किलो, पत्ता गोभी- 12 रुपये प्रति पीस, हरी मटर- 30 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 40 रुपये, लौकी- 50 रुपये किलो, आलू- 10 रुपये किलो, प्याज- 20 किलो, शिमला मिर्च- 40 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये में, लहसुन- 240 रु किलो, कद्दू- 20 रु किलो, शिमला मिर्च- 40 रुपये किलो, परवल- 40 रुपये किलो, नींबू- 60 रुपये किलो, हरी धनिया- 30 रुपये किलो. (Lucknow Vegetable price)