लखनऊ :उत्तर प्रदेश की मंडियों में सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी की जेब को तो ढीला कर ही रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि 'सब्जियों की कीमतें ज्यादा होने से लोग सब्जी भी कम खरीद रहे हैं. जिससे उनकी थाली से सब्जी गायब हो चुकी है. जिसका असर उनकी हेल्थ पर पड़ रहा है.'
UP Vegetable Price : यूपी में मंडियों में सब्जियों की कीमतें बढ़ीं, हेल्थ पर भी पड़ रहा असर
यूपी में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. सब्जी की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 29, 2023, 8:12 AM IST
प्रदेश में सब्जियों की कीमतों में उतार चढ़ाव बना हुआ है. थोक मंडियों से फुटकर मंडियों तक पहुंचते-पहुंचते इन सब्जियों के दाम दो से तीन गुना ज्यादा हो जाते हैं. महंगी सब्जियों को खरीदने वालों की जेब तो ढीली हो ही रही है, इसके अलावा कई ऐसे लोग भी हैं जो सब्जियों की कीमतें ज्यादा होने से सब्जी खरीदने से दूरी बनाए हुए हैं और हरी सब्जियों का इस्तेमाल नहीं कर पाने से उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है. फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि 'सब्जी के दाम आए दिन कम ज्यादा हो रहे हैं. जिससे रोज़ाना सब्जी खरीदने वाले लोगों की संख्या में कमी हुई है.'
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)
हरी मिर्च - 60 रुपये किलो
अदरक - 90 रुपये किलो
फूल गोभी - 20 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 30 रुपये किलो
घुइयां - 20 रुपये किलो
पालक - 45 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 120 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 20 रुपये किलो
तोरई - 20 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 20 रुपये किलो
करेला - 28 रुपये किलो
हरी धनिया - 70 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक - 120 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 50 रुपये किलो
घुइयां - 30 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 140 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 30 रुपये किलो
करेला - 30 रुपये किलो
हरी धनिया - 110 रुपये किलो