उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सब्जियों के दामों से बिगड़ा लोगों के किचन का बजट, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट - यूपी में सब्जियों के दाम

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) रोज बदल रहे हैं. बुधवार को भिंडी, तरोई और करेले के दाम बढ़ गये. इसके अलावा लौकी के दाम भी इजाफा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat लखनऊ में सब्जियों के दाम Vegetable price in UP Vegetable price in Lucknow यूपी में सब्जियों के दाम UP Vegetable Price Update 27 December 2023

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 7:45 AM IST

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) अब भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. बुधवार को भिंडी, तरोई, लौकी और करेले की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां महंगी आ रही हैं, इसलिए महंगे दामों पर बेच रहे हैं. सब्जियों की कीमतें बढ़ने की वजह से ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक किलो सब्जी खरीदने वाला ग्राहक आजकल केवल आधा किलो सब्जी ही खरीद (Vegetable price in Lucknow) रहा है.


लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक भाव):
कद्दू- 10 रुपये किलो
फूल गोभी- 10 रुपये किलो
आलू नया- 15 रुपये किलो
आलू पुराना- 10 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
करेला- 30 रुपये किलो
टमाटर- 20 रुपये किलो
मटर- 30 रुपये किलो
नींबू- 50 रुपये किलो
बैंगन- 20 रुपये किलो
गाजर- 20 रुपये किलो
सेम- 20 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 30 रुपये किलो
बंद गोभी- 8 रुपये प्रति पीस
भिंडी- 100 रुपये किलो
तरोई- 80 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
लौकी- 60 रुपये किलो
प्याज- 30 रुपये किलो
खीरा- 20 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
कद्दू- 20 रुपये किलो
फूल गोभी- 20 रुपये किलो
आलू नया- 20 रुपये किलो
आलू पुराना- 15 रुपये किलो
पालक- 40 रुपये किलो
करेला- 50 रुपये किलो
टमाटर- 30 रुपये किलो
मटर- 40 रुपये किलो
नींबू- 110 रुपये किलो
बैंगन- 40 रुपये किलो
गाजर- 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 60 रुपये किलो
हरी धनिया- 40 रुपये किलो
बंद गोभी- 15 रुपये प्रति पीस
भिंडी- 150 रुपये किलो
तरोई- 100 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
लौकी- 80 रुपये किलो
प्याज- 40 रुपये किलो
खीरा- 40 रुपये किलो

लखनऊ के फुटकर सब्जी विक्रेता राहुल, कश्यप, बहादुर सिंह और राजू यादव के मुताबिक सब्जियों के दाम बढ़ने से कुछ सब्जी विक्रेता संतुष्ट नजर आ रहे हैं. महंगी सब्जियां होने से किसानों को इसका फायदा मिल रहा है. उनके नुकसान की भरपाई हो रही है. (UP Vegetable Price Update 27 December 2023)

ABOUT THE AUTHOR

...view details