उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Vegetable price in UP: कम दाम पर मिल रहीं मौसमी सब्जियां, देखें आज की रेट लिस्ट

यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) पिछले दिनों के मुकाबले कुछ कम हुए हैं. मौसमी सब्जियों के दाम कम होने के कारण लोगों को राहत मिली है.

Etv Bharat
यूपी में सब्जियों के दाम लखनऊ में सब्जियों के दाम Vegetable price in UP UP Vegetable Price Update 25 July 2023 Vegetable price in Lucknow

By

Published : Jul 25, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) मंगलवार को कम होते नजर आये. अदरक, हरी धनिया और लहसुन को छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दामों में कमी देखने को मिली. आवक ज्यादा होने से मौसमी सब्जियों के दामों में भी गिरावट दिखी. यह गिरावट केवल थोक मंडियों तक ही सीमित है.


लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक भाव):मटर 80 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, तरोई 15 रुपये किलो, भिंडी 20 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये किलो, आलू 15 रुपये किलो, गोभी 12 रुपये प्रति पीस, हरी मिर्च 30 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, बैंगन 30 रुपये किलो, पत्ता गोभी 10 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 18 रुपये किलो, परवल 100 रुपये किलो, नींबू 50 रुपये किलो, घुइयां 20 रुपये किलो, खीरा 30 रुपये किलो, धनिया 110 रुपये किलो, कटहल 8 रुपये किलो और अदरक 120 रुपये किलो थोक के भाव (Vegetable price in Lucknow) से बिक रही है.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):फुटकर बाजार में घुइयां 40 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, तरोई 20 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 70 रुपये किलो, आलू 20 रुपये किलो, गोभी 25 रुपये प्रति पीस, टमाटर 130 रुपये किलो, मिर्ची 70 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, लहसुन 180 रुपये किलो, बैंगन 60 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, कद्दू 25 रुपये किलो, नींबू 80 रुपये किलो और परवल 90 रुपये किलो, खीरा 40 रुपये किलो, धनिया 180 रुपये किलो, कटहल 12 रुपये और अदरक 250 रुपये किलो बिक रही है.

सब्जी विक्रेता सुफियान वारसी ने कहा कि थोक बाजार से लाने में भाड़ा लगता है और काफी सब्जियां खराब हो जाती हैं, इसलिए फुटकर में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. (UP Vegetable Price Update 25 July 2023)

ये भी पढ़ें- Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details